आगर विधानसभा क्षेत्र मे 83.75 प्रतिशत मतदान, सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 अन्तर्गत आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र-166, आगर सीट पर आज शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 333 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आगर विधानसभा क्षेत्र में शाम 06.00 बजे मतदान समाप्त होने तक 83.75 प्रतिषत मतदान हुआ। इसमें 87.04 प्रतिशत पुरूषों एवं 80.26 प्रतिषत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07:00 बजे से मतदान शुरू होने के साथ ही महिला एवं पुरूषों मतदाताओं ने पृथक-पृथक कतार में लगकर मतदान किया। दिव्यांग, बुजूर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में भागीदारी की, इन्हें पहले मतदान की प्राथमिकता दी गई। सुबह के समय में मतदान प्रतिशत धीमा रहा। प्रातः 09 बजे तक आगर विधानसभा में 11.31 प्रतिशत मतदान, प्रातः 11:00 बजे तक 32.71 प्रतिशत मतदान, अपरान्ह 01:00 बजे तक 53.64 प्रतिशत मतदान, अपरान्ह 03:00 बजे तक 70.14 प्रतिशत मतदान, अपरान्ह 05:00 बजे तक 80.54 प्रतिशत मतदान तथा मतदान सामाप्ति तक कुल 83.75 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला प्रषासन एवं पुलिस द्वारा मतदान के लिये चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले में कही से भी मतदान के दौरान शांति भंग होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। आगर विधानसभा क्षेत्र का मतदान शातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। सभी सेक्टर अधिकारी निरंतर अपने अधीनस्थ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की गई है। इन मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर द्वारा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी गई। विधानसभा क्षैत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन किया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को मास्क एवं हाथों के दस्ताने उपलब्ध करवाएं गए। साथ ही सभी मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा गया। निर्धारित तापमान से अधिक आने पर मतदान के अंतिम घंटे में मतदाताओं से मतदान करवाया गया। आगर विधानसभा उप निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व सहित 1732 मतदानकर्मीयों की ड्यूटी लगाई थी। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मतदान केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं सचिव भी तैनात रहें।
Created On :   4 Nov 2020 3:50 PM IST