- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- काटोल
- /
- तहसील के 8279 छात्रों का स्कूलों...
तहसील के 8279 छात्रों का स्कूलों में हो टीकाकरण
डिजिटल डेस्क, कोंढाली। बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या व बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 15 से 18 आयु वर्ग के छात्रों का भी टीकाकरण करने का निर्णय केंद्र व राज्य द्वारा लिया गया है। ग्रामीण अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले छात्रों का टीकाकरण स्थानीय स्कूल व महाविद्यालय में ही कैम्प लगाकर किए जाने की मांग राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आकाश गजबे, राकांयु के काटोल तहसील अध्यक्ष प्रशांत खंते, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निल व्यास आदि ने कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डाॅ. पी. खवशी, डाॅ. अनिल मड़ावी को जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नाम संबंधित मांग का ज्ञापन सौंपा। काटोल तहसील के नगर परिषद तथा ग्रामीण अंचल के 43 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के कुल 8279 छात्र हैं। यह जानकारी काटोल पंचायत समिति के बीईओ संतोष सोनटक्के ने दी है। तहसील के सभी छात्रों के साथ ही शालाबाह्य छात्रों का भी वैक्सीनेशन किए जाने का आह्वान काटोल पंस के सभापति धम्मपाल खोब्रागड़े, उपसभापति अनुराधा खराडे, कोंढाली जिप सदस्य पुष्पा चाफले, मेटपांजरा जिप सर्कल के जिप सदस्य सलिल देशमुख, येनवा जिप सर्कल के जिप सदस्य समीर उमप, पारडसिंगा जिप सर्कल की जिप सदस्य मीनाक्षी सरोदे, पंस सदस्य संजय डांगोरे, निशिकांत नागमोते, लता धारपुरे, संजय राऊत, नितीन ठवले आदि ने की हैं। लखोटिया भुतड़ा विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय एवं सीबीएसई हाईस्कूल के सभी 1205 छात्रों को टीका लगाया जाएगा। सभी छात्रों को संबंधित स्कूलों में ही कैम्प लगाने की मांग की गई।
निर्देशों का पालन करेंगे
डाॅ. शशांक व्यव्हारे, स्वास्थ्य अधिकारी, काटोल तहसील के मुताबिक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों का संबंधित शाला में ही कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन की मांग की गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। वहां से मिले निर्देशों का पालन करेंगे।
Created On :   2 Jan 2022 5:11 PM IST