- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना से डॉक्टर की पत्नी और ९ साल...
कोरोना से डॉक्टर की पत्नी और ९ साल की बेटी समेत ८० पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मेडिकल हॉस्टल के 31 स्टूडेंट के बाद बुधवार को मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक की 9 साल की बेटी और ३५ वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिम्स लैब से प्राप्त रिपोर्ट में बुधवार को ८० मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को संक्रमितों मेेंं से २४ मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नए संक्रमित मिलाकर अब जिले में ३३९ एक्टिव केस हो चुके है।
शहरी क्षेत्र में यहां मिले पॉजिटिव-
८० में से २८ संक्रमित शहरी क्षेत्र के है। चिकित्सक की पत्नी-बेटी के अलावा स्टेट बैंक कॉलोनी की एक महिला और १५ साल की बच्ची भी संक्रमित मिली है। वहीं पंचशील कॉलोनी, लालबाग क्रासिंग, विवेकानंद कॉलोनी, वर्धमान सिटी, श्याम टॉकीज, हाउसिंग बोर्ड, चंदनगांव, खापाभाट, चौकसे कॉलोनी, पीजी कॉलेज के पास, कुंडीपुरा थाने के पास, गुरैया ड्रीम सिटी, बजरंग नगर, वार्ड नम्बर ४८ पार्वती नगर में एक-एक संक्रमित, बसंत कॉलोनी, गुलाबरा और राजनगर में दो-दो संक्रमितों के अलावा शिक्षक कॉलोनी में एक परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आए है।
मेडिकल छात्रों को परिजन ले गए-
मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत ३१ स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित होने से हडक़ंप मच गया है। जिन बच्चों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके परिजन छिंदवाड़ा आकर अपने बच्चों को साथ ले गए है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा कक्षाएं व परीक्षाएं स्थिगित कर दी है।
Created On :   20 Jan 2022 2:06 PM IST