- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अतिवृष्टि के चलते 8 हजार 124...
अतिवृष्टि के चलते 8 हजार 124 हेक्टेयर की फसल को नुकसान
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में 9 से 12 अक्टूबर के बीच मूसलाधार बारिश के कारण किसानों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिले के तीन तहसील में हुई बारिश के कारण 8 हजार 124 हेक्टेयर क्षेत्र बाधित हुआ है। दीपावली के समय पर किसानों को इन फसलों से उम्मीद थी किंतु बारिश ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। जून जुलाई में हुई मूसलाधार बारिश के चलते किसानों की फसल तथा खेतों की उपजाऊ मिट्टी पानी में बह गई। बारिश से किसानों की बची हुई फसल से उम्मीद थी कि दीपावली पर इसे बेच कर कम से कम खेतों में लगाई गई लागत निकल जायेगी। लेकिन किसानों की उम्मीद वापसी के बारिश ने पूरी तरह से मिट्टी पलीत कर दी। विगत चार दिनों से हो रही बारिश ने किसानों द्वारा निकाली गई फसल को चौपट कर दिया। किसानों ने खेतों से सोयाबन निकालकर खेतों में ही ढेर लगा दिया था। लेकिन 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच हुई मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की सोयाबीन, कपास, तुवर सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया। जिला आपत्ति कक्ष द्वारा उपलबध करवाई गई जानकारी के अनुसार तेल्हारा तहसील में 1 हजार 413 हेक्टेयर आर, अकोट तहसील में 1 हजार 356 हेक्टेयर आर तथा मूर्तिजापुर में 5 हजार 355 हेक्टेयर आर समेत 8 हजार 124 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल खराब हो गई है। 1 जून से 12 अक्टूबर तक 745.5 एमएम बारिश हुई जिसका प्रतिशत 106.6 प्रतिशत है।
Created On :   13 Oct 2022 5:49 PM IST