जंगली सूकर का शिकार कर उड़ा रह थे दावत, 8 आरोपी गिरफ्तार

8 accused arrested for feasting on wild boar
जंगली सूकर का शिकार कर उड़ा रह थे दावत, 8 आरोपी गिरफ्तार
जंगली सूकर का शिकार कर उड़ा रह थे दावत, 8 आरोपी गिरफ्तार



डिजिटल डेस्क शहडोल। उत्तरवन मंडल शहडोल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमझोर के बीट चरहेट में जंगली सूकार का शिकार कर उसका मांस पकाकर खाते 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी शरद जाटव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर रात्रि 10 बजे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बीट चरहेट में शिकार कर सूकर का मांस खाते कृष्णा पिता नानदाऊ यादव, नंदलाल पिता बिहारी पाव, तेजबली पिता नान दाऊ यादव को वन सुरक्षा दस्ता में शामिल शरद जाटव वन परिक्षेत्र अधिकारी अमझौर, दिलीप मिश्रा वनपाल, विवेक मिश्रा बीट गार्ड चरहेट, रामलोचन पटेल वनपाल, जगन्नाथ परस्ते वनरक्षक, सुरेश सोनी वनरक्षक एवं वनरक्षा श्रमिक द्वारा दबिश देकर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर 5 सह आरोपियों के नाम भी समने आए। जिनमें गुड्डू पिता नानदाऊ यादव, जगदीश पिता विदेशी पाव, लालमन नंदलाल गोटिया, पडसू पाव पिता सुदीन पाव सभी निवासी रटगा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।

Created On :   4 March 2021 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story