- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- 7 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को...
7 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई किया गया
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से संक्रमित मरीजों के निवास के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कन्टेन्मेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए जाते हैं। मरीज के संक्रमण मुक्त होने पर उस कन्टेन्मेंट क्षेत्र को डिनोटिफाई कर दिया जाता है। इसी क्रम में कुल 7 कन्टेन्मेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाई करने के आदेश अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा जारी कर दिए गए है। जो कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई किए गए है, उनमें शासकीय दुग्ध डेयरी के पीछे चम्पा तालाब खण्डवा, गली नम्बर 1 भैरो तालाब वार्ड खण्डवा, वार्ड नम्बर 33 ज्योति नगर बोर्ड के सामने, खुशनुमा मैरिज हॉल के पास नूरानी मस्जिद खानशाह वली, गुलशन किराना के पास जुम्मन नगर, नूपुर कम्प्यूटर के सामने ब्राम्हणपुरी बड़ाबम एवं दादाजी क्लीनिक के पास वाली गली संजय नगर में बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्र शामिल है।
Created On :   25 Aug 2020 3:10 PM IST