- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- 5 सड़क दुर्घटनाओं में 7 बाइक सवारों...
5 सड़क दुर्घटनाओं में 7 बाइक सवारों की गई जान, 4 घायलों में 3 की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार और बुधवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। 24 घंटों के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए 5 सड़क हादसों में 7 बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि बरघाट के कोसमी में बाइक की टक्कर से एक 12 साल के बालक की जान चली गई। इन हादसों में चार लोग घायल हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सबसे भीषण हादसा कुरई थाना अंतर्गत पोतलई गांव के पास हुआ, जहां दो बाइक की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई। बरघाट थाना क्षेत्र के कोसमी गांव में मंगलवार को बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएन 3534 के चालक ने सायकिल सवार कोसमी निवासी 12 वर्षीय शिवम पिता रमेश ऐड़े को टक्कर मार दी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
दो बाइक टकराई, तीन मृत
कुरई थाना अंतर्गत पोतलई गांव के पास मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ग्राम बुड्डी निवासी मनेष पिता स्व.किशोर बट्टी (25) और बबलू उर्फ देवी प्रसाद पिता चुन्नी लाल मर्सकोले (25) अपनी बाइक एमपी 22 एमएफ 633 से सुकतरा की ओर जा रहे थे। पोतलई गांव के पास जैसे ही वे पहुंचे तभी सामने से आ रहे बाइक एमएच 31 बी जेड 7267 सवार सुकतरा निवासी सुनील मरावी पिता अतर लाल मरावी (25) और सैफ पिता साजिद मुसलमान सुकतरा (24) से टकरा गए। एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में मनेष,सुनील और सैफ की मौत हो गई। जबकि घायल बबलू का उपचार जारी है।
ट्रक के पीछे घुसे बाइक सवार, दो मृत
छपारा थाना अंतर्गत सादकसिवनी में नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह बाइक सवार दो युवकों की ट्रक के पीछे घुसने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि छपारा के महावीर वार्ड निवासी अतुल पिता स्व अशोक गुप्ता(27) और अब्दुल कलाम वार्ड निवासी फिरदोस शह पिता स्व नबी अहमद शाह के साथ बाइक से सिवनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे सादकसिवनी के पास पहुंचे तभी सामने आलू लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एपी 07 टीई 8338 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जहां वे ट्रक के पीछे जा घुसे। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
लखनादौन के पास कंटेनर की चपेट से एक मृत, दो घायल
लखनादौन के पास नरसिंहपुर रोड में मंगलवार को बाइक सवार तीन लोगों को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। पुलिस ने बताया कि आदेगांव के खमरिया गूजर निवासी मनोहर पिता झिन्नू धुर्वे(20), पवन धुर्वे(15) और अमित पिता असाडू सल्लाम बाइक से लखनादौन से अपने गांव वापस जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाइवे पर आए तभी सिवनी की ओर से आ रहे कंटेनर (पीबी 65एएक्स 4746) ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में मनोहर की मौत हो गई। जबकि पवन को अधिक चोट लगने की वजह से उसे जबलपुर रेफर किया गया है। अमित को सामान्य चोट है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर उसके चालक पर मामला दर्ज किया है।
ट्रैक्टर से टकराकर पिता मृत, बेटी घायल
लखनवाड़ा थाना अंतर्गत वैनगंगा पुल के पास बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी घायल है। पुलिस ने बताया कि चौरई थाना के विजयपानी गांव निवासी शिवराम पिता भैयालाल यादव(45) अपनी बेटी नेहा(12) के साथ बरघाट के सैला गांव गए थे। जब वे बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे तभी लखनवाड़ा के पास सामने से आ रहे टै्रक्टर से टकरा गए। हादसे में शिवराम की मौत हो गई जबकि नेहा घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हेलमेट न पहनने से हुई मौत
सभी हादसों में प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक सवार द्वारा हेलमेन न पहनने के कारण सड़क हादसों में मौत हुई है। जिनकी मौत हुई है उसमें सिर में अधिक चोट आने की वजह से मौत हुई है। यदि हेलमेट पहना होता तो बचने की संभावना रहती। इससे पहले भी बरघाट के पास हुए हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई थी उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों को हेममेट पहनने के लिए लगातार सचेत किया जा रहा है और चालानी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें 9 माह के दौरान सड़क हादसों में 150 लोगों की मौत हेलमेट न पहनने के कारण हुई थी।
Created On :   27 Oct 2022 2:28 PM IST