3 मिलावटखोरों के खिलाफ 65 हजार का जुर्माना

65 thousand fine against 3 adulterers
3 मिलावटखोरों के खिलाफ 65 हजार का जुर्माना
सतना 3 मिलावटखोरों के खिलाफ 65 हजार का जुर्माना

डिजिटल डेस्क  सतना। जिले के 3 अलग-अलग मामलों में एडीएम कोर्ट ने 3 मिलावटखोरों के खिलाफ 65 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हासिल जानकारी के मुताबिक सिंधी कैम्प स्थित श्रीराम डेयरी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह ने 31 मई 2019 को पनीर का सैम्पल लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया था। 14 जून 2019 को रिपोर्ट में पनीर अवमानक पाया गया था जिसका प्रकरण एडीएम कोर्ट में पेश किया गया था। इसी तरह 21 जुलाई 2019 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीमा पटेल ने भी गौशाला चौक स्थित श्रीराम डेयरी में पनीर की सेम्पलिंग की थी जिसकी रिपोर्ट अवमानक आई थी। 6 सितम्बर 2021 को जय बाबा इंडस्ट्रीज में मिक्चर नमकीन और पोंगा की जांच रिपोर्ट अवमानक आने के बाद मामलों को एडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां एडीएम कोर्ट ने तीनों प्रतिष्ठानों को अलग-अलग क्रमश: 20 हजार, 25 हजार और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

Created On :   17 Jan 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story