यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए शहर में बनाए 6 जोन, तैनात किए प्रभारी

6 zones created in the city to improve the traffic system, in-charge deployed
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए शहर में बनाए 6 जोन, तैनात किए प्रभारी
सतना यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए शहर में बनाए 6 जोन, तैनात किए प्रभारी

डिजिटल डेस्क  सतना। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने एक और नवाचार किया है, जिसके तहत नगर को 6 जोन में विभाजित कर 1-1 प्रभारी बनाया है, तो सम्पूर्ण थाने की कमान रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा को सौंप दी है। वे अपने वर्तमान कार्य के साथ ट्रैफिक की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। इससे पूर्व एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जालम सिंह, रामहर्ष सोनकर और सब इंस्पेक्टर सुधांशु तिवारी को ट्रैफिक थाने में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया था। 
जोन-1
प्रभारी-इंस्पेक्टर जालम सिंह
कार्यक्षेत्र- सर्किट हाउस चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग, जिला अस्पताल मार्ग, पन्नीलाल चौक, बिहारी चौक, लालता चौक, नोडल प्वाइंट-एमएलबी स्कूल तिराहा। 
जोन- 2
प्रभारी- सूबेदार अम्बरीश साहू
कार्यक्षेत्र- सर्किट हाउस चौक से भरहुत नगर तिराहा होते हुए बस स्टैंड और सेमरिया चौक से कारगिल ढाबा एवं बिरला रोड, नोडल प्वाइंट सेमरिया चौक।
जोन- 3
प्रभारी- सूबेदार पूनम यादव
कार्यक्षेत्र- सर्किट हाउस चौक के साथ ओवर ब्रिज और सिविल लाइन चौक तक की सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था, नोडल प्वाइंट सर्किट हाउस चौक।
जोन- 4
प्रभारी- सब इंस्पेक्टर सुधांशु तिवारी
कार्यक्षेत्र- जयस्तंभ चौक से भैंसाखाना, सब्जी मंडी होते हुए टिकुरिया टोला बाइपास से खाना खजाना तिराहा मैहर रोड, नोडल प्वाइंट जयस्तंभ चौक।
जोन -5 
प्रभारी- इंस्पेक्टर रामहर्ष सोनकर
कार्यक्षेत्र- कोतवाली तिराहा से गौशाला चौक, डाली बाबा, नजीराबाद होते हुए खाना खजाना तिराहा के अलावा कोतवाली तिराहा से संयुक्त कलेक्ट्रेट और धवारी तिराहा की व्यवस्था, नोडल प्वाइंट धवारी तिराहा।
जोन- 6
प्रभारी- सूबेदार अनिमा शर्मा
कार्यक्षेत्र- कोठी तिराहा से बगहा, नो इंट्री प्वाइंट और सोहावल मोड तक की सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था, नोडल प्वाइंट कोठी तिराहा।

 

 

Created On :   5 Jan 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story