जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 27 घंटों के दौरान 6 सड़क हादसे

6 road accidents in different police station areas of the district during 27 hours
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 27 घंटों के दौरान 6 सड़क हादसे
हादसों में 4 की मौत, 26 घायल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 27 घंटों के दौरान 6 सड़क हादसे

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 27 घंटों के दौरान 6 सड़क हादसों में बालिका समेत 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 26 लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस और पिकअप की टक्कर में 7 घायल

सिंहपुर थाना अंतर्गत निपनिया के पास बस और पिकअप की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सिंहपुर निवासी मनीष पुत्र कमलेश मिश्रा 22 वर्ष, सोमवार सुबह पिकअप वाहन में फोटोकॉपी मशीन और प्रिंटर लेकर एक परिचित के साथ सतना आ रहा था, तभी लगभग साढ़े 10 बजे निपनिया में राइस मिल के पास ओवर टेक की कोशिश में पीछे से आ रही बस ने पिकअप को ठोकर मारते हुए सड़क से उतर गई। इस हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तो उसमें सवार मनीष को गंभीर चोटें आईं। वहीं बस में यात्रा कर रही रानी पांडेय पति स्वर्गीय राजमन पांडेय 48 वर्ष, नरेन्द्र रजक पुत्र रामावतार रजक 28 वर्ष, मनीष पुत्र राजेश्वर शुक्ला 32 वर्ष, रामकृपाल पुत्र गोकुल सेन 80 वर्ष, प्रीति पुत्री भाईलाल प्रजापति 21 वर्ष और सोनम पुत्री चुनकाईलाल प्रजापति 17 वर्ष, घायल हो गईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।

मालवाहक की ठोकर से भाई की मौत, बहन गंभीर

सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी गांव के पास तेज रफ्तार लोडर वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई, वहीं उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि हाटी निवासी नैतिक द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार द्विवेदी 18 वर्ष, 12वीं का छात्र था, जबकि उसकी चचेरी बहन अवंतिका पुत्री धर्मेश द्विवेदी 17 वर्ष, 11वीं में पढ़ाई कर रही है। दोनों लोग कोचिंग के लिए प्रतिदिन जैतवारा जाते थे। हमेशा की तरह सोमवार सुबह भाई-बहन कोचिंग गए और क्लास खत्म होने के बाद घर लौटने लगे, इसी दौरान तकरीबन 10 बजे सिद्ध बाबा मंदिर के पास लोडर वाहन क्रमांक एमपी 19 एल 1949 ने पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए नैतिक को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं अवंतिका का पैर टूट गया। हादसे की सूचना मिलने पर चाचा भूपेन्द्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घायल भतीजी को जिला अस्पताल ले गए, वहीं पुलिस को खबर देकर मृत भतीजे के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर  दिए हैं।

ट्रक ने राहगीरों को मारी ठोकर

मझगवां थाना अंतर्गत पिंड्रा तिराहे के पास सोमवार रात को लगभग 9 बजे सड़क किनारे पैदल चल रहे मनू पुत्र पप्पू बहेलिया 19 वर्ष और संतोष पुत्र राजेश बहेलिया, को अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फौरन मझगवां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मनू को मृत घोषित कर दिया।

दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में बालिका मृत

बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर में दो बाइकों की भिडंत में बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश चौधरी 30 वर्ष, निवासी गैरतलाई थाना बरही जिला कटनी, अपनी पत्नी अनीता चौधरी 25 वर्ष और बेटी प्रियांशी 6 वर्ष के साथ सोमवार शाम को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी लगभग 5 बजे भदनपुर पहाड़ में सामने से आई मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए, जिस पर उन्हें सिविल अस्पताल मैहर लाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रियांशी की मौत हो गई।

बारातियों की जीप पलटी, एक की मौत

मैहर थाना अंतर्गत सढ़ेरा के पास बारातियों की जीप पलटने से एक नाबालिग की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इटहरा गांव से कोल परिवार के लोग सोमवार रात को जीप क्रमांक एमपी 16 ए 0829 में सवार होकर बारात जा रहे थे, तभी सढ़ेरा के पास चालक की लापरवाही से जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में हरीश पुत्र हरकेश कोल 16 वर्ष, निवासी इटहरा की मौके पर मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से जीप चालक अमर सिंह पुत्र मदन सिंह 40 वर्ष, उसके भाई राजकुमार सिंह 30 वर्ष और राजू पुत्र लक्ष्मण सिंह 32 वर्ष, निवासी खेरवाकला की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से सिविल अस्पताल मैहर लाया गया है। जीप में दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे।

बेकाबू कार पलटी

मैहर थाना अंतर्गत रामदरबार मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि बनारस का एक परिवार कार से नागपुर जा रहा था, तभी सोमवार दोपहर को मैहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर अचानक जानवर उनके सामने आ जाने से कार बेकाबू होकर रामदरबार मंदिर की रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Created On :   6 Dec 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story