जबलपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत

6 killed in bus-truck collision in Jabalpur
जबलपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत
जबलपुर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत

डिजिटल डेस्क ,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 से ज्यादा घायल हुए हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही निजी यात्री बस की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को बरगी थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री ने बाद में दम तोड़ा। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से बताया गया है कि ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई। मरने वालों में पांच की तो पहचान कर ली गई है मगर एक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है

 

Created On :   22 Dec 2019 6:39 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story