परमिट शर्तों के उल्लंघन पर ६ बस की गई जब्त

6 buses seized for violation of permit conditions
परमिट शर्तों के उल्लंघन पर ६ बस की गई जब्त
शहडोल परमिट शर्तों के उल्लंघन पर ६ बस की गई जब्त

डिजिटल डेस्क, शहडोल  । परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस एवं आरटीओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ६ बसों को जब्त किया है। संयुक्त अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश से चलने वाली अंतर्राज्यीय बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान उचित परमिट के बिना चलने वाली ऐसी बसें जो टूरिस्ट परमिट या ऑल इंडिया परमिट लेकर के शहडोल से गुजरती थीं उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसमें नरेश बस सर्विस, राजधानी बस सर्विस, आदर्श बस सर्विस, वैष्णवी बस इत्यादि की 6 बसों को जब्त कर उनके विरुद्ध परमिट की शर्तों के उल्लंघन की कार्रवाई कर प्रकरण तैयार करते हुए जिला परिवहन अधिकारी को भेजा गया है। साथ ही इस दौरान अमलाई थाना क्षेत्र में गीतांजलि बस सर्विस वाहन क्रमांक एमपी 65 पी 0136 में 40 सीटर बस में 65 सवारी पाए जाने पर ओवरलोड की कार्रवाई कर आरटीओ को प्रकरण भेजा गया।

Created On :   9 March 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story