32 नग गौवंशों की तस्करी करते 6 गिरफ्तार

6 arrested for smuggling 32 nos. of cows
32 नग गौवंशों की तस्करी करते 6 गिरफ्तार
रविवार सुबह गश्ती के दौरान खजरी नाले के नजदीक मवेशियों के साथ धराए तस्कर 32 नग गौवंशों की तस्करी करते 6 गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क कटंगी/बालाघाट। मवेशियों के अवैध तस्करी के मामले में कटंगी पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 32 गौवंशों को कत्लखाने जाने से बचाकर कटेधरा गौशाला भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 6.35 बजे कटंगी पुलिस ने सूचना पर गश्ती के दौरान बायपास रोड, खजरी नाले के नजदीक से 32 नग गौवंश को छह आरोपियों के साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और मप्र कृषक पशु परीक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सभी छह आरोपी ग्राम दौंदीवाड़ा के बताए जा रहे हैं, जिनमें आरोपी सुखचंद पिता टेकचंद हरिनखेड़े, रविशंकर पिता चैतराम बघेल, नंदकिशोर पिता सुखराम सहारे, संजय पिता ज्ञान सिंह पटले, जीतसिंह पिता मानसिंह कटरे और दुर्गेश पिता टेकचंद हरिनखेड़े हैं।
हांकते हुए महाराष्ट्र ले जा रहे थे गौवंश
आरोपियों ने बताया कि वो इन गौवंशों को बरघाट से महाराष्ट्र की ओर हांकते हुए कत्लखाने में बेचने के लिए ले जा रहे थे। गौरतलब है कि ऐसे अपराधों में लिप्त व्यापारी मजदूरों को दिहाड़ी मजदूरी देकर पैदल रास्ते से पशुओं को हांकते हुए महाराष्ट्र की सीमा तक पहुंचाते हैं। जानकारी के अनुसार, मोहगांव मवेशी बाजार से पशुओं की अवैध तस्करी का कारोबार पूर्व से चलता आ रहा है।
तस्करों पर इन्होंने की कार्रवाई
गौवंश की तस्करी के खिलाफ हुई उक्त कार्रवाई में एसडीओपी, कटंगी अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन और थाना प्रभारी इंदल सिंह रावत के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक तरुण सोनेकर, प्रधान आरक्षक विजय बिसेन, प्रधान आरक्षक तोपसिंह उइके, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र नागभिरे, पुनीत बघेल, नवीन धुर्वे, सतपाल कुर्वेती ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
इनका कहना है
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बायपास रोड, खजरी नाले के नजदीक से छह लोगों को 32 गौवंशों को ले जाते हुए पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने गौवंशों को कत्लखाना ले जाने के बात स्वीकार की है।
इंदल सिंह रावत, थाना प्रभारी, कटंगी

Created On :   10 Oct 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story