858 परीक्षा केन्द्रों में होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा

5th and 8th examination will be held in 858 examination centers
858 परीक्षा केन्द्रों में होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
सतना 858 परीक्षा केन्द्रों में होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा

डिजिटल डेस्क, सतना। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए यहां जिला शिक्षा केन्द्र और डीईओ कार्यालय द्वारा समस्त तैयारियां कर ली गईं हैं। 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए 858 परीक्षा केन्द्र तय किए गए हैं। प्रत्येक संकुल में 3 से 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्राचार्यों की आईडी में भेजे गए प्रश्न पत्र को जनरेट कर सभी स्कूलों तक पहुंचा दिए गए हैं। बनाए गए परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक नियुक्त किए गए हैं। पर्यवेक्षक के तौर पर इस परीक्षा में 5वीं और 8वीं को पढ़ाने वाले शिक्षक ड्यूटी नहीं करेंगे। 
परीक्षा में शामिल होंगे 51 हजार छात्र
बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही इस परीक्षा में 5वीं और 8वीं के 51 हजार 7 छात्र हिस्सा लेंगे, जिसमें कक्षा-8वीं के 26 हजार 252 एवं 5वीं के 24 हजार 755 शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी की लॉगिन आईडी पर भेजे गए प्रश्न पत्र भी 101 संकुल केन्द्रों में पहुंचा दिए गए हैं, जहां से यह प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाए जाएंगे। 
पेपर में फेरबदल
बताया गया कि कक्षा-8वीं का सामान्य अंग्रेजी का जो पेपर 9 अप्रैल को होना था, अब वह 11 अप्रैल को परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की मॉनीटरिंग के लिए डाइट, जिला शिक्षा केन्द्र एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के मॉनीटरिंग अमले को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Created On :   30 March 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story