बोर्ड की तर्ज पर होंगी पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं

5th and 8th class exams will be similar to the board exams this time
बोर्ड की तर्ज पर होंगी पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं
बोर्ड की तर्ज पर होंगी पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क दमोह। इस बार पाचवी और आठवी की परीक्षायें बोर्ड परीक्षाओं की तरह होगी। खास बात यह है कि इस बार यह दोनो परीक्षायें फरवरी और मार्च में शुरू होगी और मार्च में खत्म हो जायेगी। यहा तक कि 30 मार्च तक परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिये जायेगे।
    यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है और इसमें अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यह परीक्षायें बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर होगी और इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाये ताकि समय पर परीक्षायें शुरू और खत्म हो सके। बताया जाता है कि स्कूल शिक्षा विभाग यह जल्द बाजी इस लिये भी कर रहा है ताकि शासकीय स्कूलो का नया शिक्षण सत्र जुलाई की वजह अप्रेल माह में ही शुरू हो जाये। इसके साथ राज्यशिक्षा विभाग ने  पाचवी और आठवी की परीक्षा को लेकर गाईड लाइन भी जारी कर दी है।
    अधिकारियों ने बताया कि जो गाईड लाइन जारी की गई है उसके मुताबिक सत्र 2018-19 में नया शिक्षण सत्र जुलाई की माह वजाए अप्रैल माह में ही शुरू किया जाये। पांचवी और आठवी की परीक्षायें फरवरी मार्च में संभावित है लिहाजा गाईड लाइन का पालन कर अमल किया जायें। इसको लेकर अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक तैयारियां भी शुरू कर दी है।
31 जनवरी तक छपेगें पेपर
बताया जाता है कि जिला स्तर पर डीईओ या फिर उनके प्रतिनिधि को प्रश्न  पत्रो की सीडी जनवरी माह में उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके बाद 31 जनवरी तक प्रश्न पत्रो  को छपवाना होगा फरवरी-मार्च में परीक्षायें आयोजित करवाना होगी। कापियां जांच वाने का काम मार्च में होगा और 30 मार्च तक परिणाम घोषित कर दिये जायेगें।
नय सत्र के यह बता रहे फायदे
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक अप्रैल में कक्षा पहली से लेकर आठवी तक की परीक्षायें चलती थी। जुलाई से नया शिक्षण सत्र शुरू होने से अधिकांश छात्र निजी स्कूलो में दाखला ले लेते थे। नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने पर छात्र समय रहते शासकीय स्कूलों में दाखिला ले सकेगें इससे  छात्रों की संख्या भी बढ़ सकती है।
इनका कहना है-
शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा पांचवी और आठवी के मूल्यांकन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये है अब नया शिक्षण सत्र 1अप्रैल से शुरू होगा परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है।
हेमंत खैरवाल डीपीसी

 

Created On :   22 Dec 2017 2:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story