- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- हिंगोली
- /
- जुआ अड्डे पर पड़ा छापा, 57 हजार का...
जुआ अड्डे पर पड़ा छापा, 57 हजार का माल बरामद
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। हिंगोली जिले में जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान मेें झन्ना मन्ना नामक जुए के अड्डे पर हिंगोली एलसीबी ने छापा मारकर जुआरियों से सत्तावन हजार रुपयों का माल बरामद किया। कार्रवाई 26 सितंबर की है। स्थानीय अपराध जांच शाखा ने बसमत तहसील के बागल पार्टी ग्राम परिसर में टोकाई चीनी मिल के पास एक खेत में छापा मारकर झन्ना मन्ना नामक जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को रंगेहाथ धर लिया। आरोपियों रमेश मारोती बागल, गंगाधर जालंधर मेणे, आदिनाथ केशव जंगले (सभी बागल पार्डी निवासी) सहित शिवाजी प्रकाश दलवी और राहुल कचरु मगरे (दोनों दाभडी निवासी) को पकड़कर आरोपियों से नगद 11 हजार 50 रुपए, 16 हजार रुपये मूल्य के चार मोबाइल, 30 हजार रुपए मूल्य की एक मोटरसाइिकल मिलाकर कुल 57 हजार का माल बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस हवलदार वाघमारे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुरुंदा पुलिस थाने में धारा 12 मुजुका के तहत मामला दर्ज किया गया।
Created On :   29 Sept 2019 4:12 PM IST