- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेंच टाइगर रिजर्व से पहली खेप में...
पेंच टाइगर रिजर्व से पहली खेप में भेजे गए थे 57 चीतल, 427और भेजे जाएंगे कूनो नेशनल पार्क
डिजिटल डेस्क,सिवनी। कूनो नेशनल पार्क के लिए पेंच टाइगर रिजर्व से रविवार को 16 चीतलों (5नर, 11मादा) की दूसरी खेप भेजी गई है। इससे पहले 57 चीतल भेजे गए थे। अब तक यहां से कुल 73 चीतल भेजे जा चुके हैं। पेंच में चीतलों को पकडऩे के लिए बोमा लगाया गया है। हालांकि बारिश और अन्य तकनीकि समस्या के चलते चीतल पकडऩे का काम नहीं हो पाता। ज्ञात हो कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 अफ्रीकन चीते लाए गए हैं। चीते की मनपसंद खुराक चीतल माना जाता है। संभवत: इसी के चलते चीतल वहां पर भेजे जा रहे हैं। हालांकि अन्य क्षेत्रों से भी चीतल लाने की कार्रवाई जारी है। अभी तक पेंच से 2502 चीतल अलग-अलग क्षेत्रों में भेजे जा चुके हैं जबकि 6700 का लक्ष्य है।
बॉक्स-
अभी तक चीतलों की शिफ्टिंग
क्षेत्र लक्ष्य पूर्ति
सतपुड़ा 5000 1769
नौरादेही 1000 639
खंडवा 100 21
खिवनी 100 00
कूनो 500 73
कुल 6700 2502
427 और भेजे जाएंगे
जानकारी के अनुसार पेंच से 500 चीतल कूनो नेशनल पार्क भेजने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 73 चीतल भेजे जा चुके हैं व 427 चीतल और भेजे जाने हैं। पेंच पार्क के कर्माझिरी और अन्य क्षेत्रों में बोमा लगाया गया है। इससे पहले बोमा में अधिक चीतल फंस गए थे, लेकिन इस बार उनका आंकड़ा कम रहा। अधिकारियों के अनुसार चीतल एक जगह एक साथ बड़ी संख्या में नहीं रहते हैं। यदि बोमा की तरफ उन्हें ले जाना है तो कुछ ही चीतल आते हैं जहां उनकी आवाज के कारण अन्य चीतल खतरे को भापंते हुए भाग जाते हैं।
पेंच में हैं अधिक चीतल
पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में अधिक चीतल हैं। बफर और कोर एरिया में करीब 55 हजार चीतल हैं। हालांकि अब तक यहां से 25 सौ चीतल बाहर भेजे जा चुके हैं, जबकि 6700 चीतल भेजने का लक्ष्य है। चीतल शिफ्टिंग का काम करीब तीन साल से चल रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण यह काम बंद हो गया था। बाद में स्थितियां सामान्य होने पर शिफ्टिंग का काम फिर शुरु हुआ। पेंच प्रबंधन के अनुसार जैसे-जैसे चीतल बोमा में फंसते रहेंगे उनकी शिफ्टिंग जारी रहेगी। हालांकि बारिश होने पर काम प्रभावित हो जाता है।
इनका कहना है
कूनो नेशनल पार्क के लिए पेंच से दूसरी बार 16 चीतल भेजे गए हैं। जैसे-जैसे बोमा में चीतल आएंगे उन्हें शिफ्ट किया जाएगा। सभी जगह से डिमांड है उसकी पूर्ति की जा रही है।
-देवा प्रसाद जे, फील्ड डायरेक्टर, पेंच टाइगर रिजर्व
Created On :   11 Oct 2022 2:03 PM IST