देश के 5000 रेलवे स्टेशन वाई-फाई सेवा से हुए लैस

5000 railway stations of the country equipped with Wi-Fi service
देश के 5000 रेलवे स्टेशन वाई-फाई सेवा से हुए लैस
देश के 5000 रेलवे स्टेशन वाई-फाई सेवा से हुए लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलटेल ने देश के 5000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराकर रेलटेल ने 5000वां आंकडा पूरा कर लिया है। जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने की योजना क्रियान्वित हुई थी। रेलटेल के अनुसार 44 महीने की समयावधि में देशभर में 5000 रेलवे स्टेशनों पर सफलतापूर्वक वाई-फाई सेवा मुहैया कराई गई है। रेलटेल के प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने महत्वाकांक्षी लक्ष्य के काफी करीब है। उन्होने कहा कि अब मात्र कुछ सौ स्टेशनों पर यह सुविधा महैया कराई जानी शेष है।

चावला ने कहा कि मुफ्त वाई-फाई उपयोगकर्ताओं में अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। बीते 19 अगस्त तक सभी स्टेशनों पर रेलवॉयर वाई-फाई सेवाओं में कुल1.14 करोड़ यूज़र लॉग इन किए गए, जिनमें 10192.55 टीबी डाटा का उपभोग किया गया। सीएमडी चावला का कहना है कि मुफ्त में हाई स्पीड वाई-फाई से ग्रामीण तथा शहरी भारत के बीच डिजिटल अंतर को समाप्त करने में सहायता मिलेगी। अभी तक जिन 5000 स्टेशनों पर डिजिटल सेवा उपलब्ध कराई गई है उनमें से 70 फीसदी स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
 

Created On :   29 Sept 2019 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story