बाबासाहेब स्मारक का 50 फीसदी कार्य पूरा, 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 

50 percent work of Babasaheb memorial completed, target to complete construction work by 2024
बाबासाहेब स्मारक का 50 फीसदी कार्य पूरा, 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 
इंदू मिल बाबासाहेब स्मारक का 50 फीसदी कार्य पूरा, 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. दादर के इंदू मिल में बन रहे भारतरत्न डॉ बाबासाहब आंबेडकर के स्मारक का 50 प्रतिशतनिर्माण काम पूरा हो गया है।आंबेडकर स्मारक का निर्माण कार्य मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी।बुधवार को मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंदू मिल में जाकर अंतरराष्ट्रीय दर्जे का बनने वाले आंबेडकर स्मारक के कामों की समीक्षा की। 

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर स्मारक का काम मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन सरकार का इरादा तय तारीख से पहले ही स्मारक का निर्माण पूरा करने का है। फिलहाल स्मारक का 50 प्रतिशत काम हो गया है जिसमें लेक्चर हॉल,ऑडिटोरियम,पार्किंग व्यवस्था का काम पूरा कर लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक में आंबेडकर की450 फुट की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रतिमा लगाने के लिए चबूतरा तैयार कर लिया गया है। 

यूपी में बन रही प्रतिमा 

स्मारक समिति के प्रतिनिधिने आंबेडकर की प्रतिमा के मॉडल को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जाकर अंतिम मंजूरी दी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक में लगाई जाने वाली प्रतिमा के प्रारूप को सभी लोगों को विश्वास में लेकर मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर स्मारक में 68 प्रतिशत हरित क्षेत्र रहेगा। इस स्मारक में प्रति घंटे 15 हजार लोग आ सकेंगे। हर दिन लाखों लोग स्मारक में डा आंबेडकर को नमन कर सकेंगे। स्मारक का निर्माण काम मुंबई महानगर प्रदेशविकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के जरिए पूरा किया जा रहा है। 

 

Created On :   16 Nov 2022 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story