- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- पकड़ में आए 3 शातिर चोरों से 50 लाख...
पकड़ में आए 3 शातिर चोरों से 50 लाख के 5 वाहन बरामद
डिजिटल डेस्क सतना। वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर चोरों से सिविल लाइन पुलिस ने 50 लाख रुपए मूल्य के 5 वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों को आईपीसी की धारा- 379 और 411 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी दिन में शहर में घूम-घूम कर रैकी करते थे और लक्ष्य तय कर लेते थे। बगैर सेंसर के फोरव्हीलर इनके निशाने पर होते थे। रात में मास्टर-की मदद से गाड़ी पार कर देते थे। बाद में इंजन और चेचिस नंबर बदल कर चोरी के वाहन बेच लेते थे।
ऐसे हुआ खुलासा
जबलपुर में साउथ सिविल लाइंस निवासी 26 वर्षीय रोहण सिंह भदौरिया पिता मिलन सिंह 14 सितंबर को अपनी टेवरा गाड़ी नंबर एमपी-49 बीबी 1611 से यहां गढिय़ा टोला निवासी मामा के घर घर श्राद्ध कार्यक्रम में आए हुए थे। भोजन के बाद रात 11 बजे सभी सो गए। सुबह 6 बजे उन्होंने देखा की घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी गायब है। उन्होंने मामले की सूचना सिविल लाइन के थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी को दी। थाना प्रभारी ने एसपी रियाज इकबाल और एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया और इस तरह से सीएसपी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को एक अहम सुराग मिला।
2 संदेहियों के बाद पकड़ में आया सरगना
एसपी ने बताया कि संदेह के आधार पर पहले विष्णु कुशवाहा पिता प्रयाग (21) निवासी अहरीटोला और गढिय़ा टोला निवासी जफर अंसारी पिता मुख्तार (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने टवेरा चुराने का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि इन दोनों ने चोरी की टवेरा गढिय़ा टोला में ही रहने वाले नसरुद्दीन पिता मोहम्मद कुतुबुद्दीन (30) को बेच दी थी। पकड़ में आए नसरुद्दीन ने बताया कि 19 फरवरी को रात 10 बजे उसने पौराणिक टोला से बोलेरो नंबर एमपी19 सीबी 4516 चुराई थी । इस आरोपी के कब्जे से चोरी की 3 टवेरा और बोलेरो बरामद की गई हैं।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका :-------
सिविल लाइन के थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी, सब इंस्पेक्टर दशरथ सिंह, अजीत सिंह, एएसआई टीपी सिंह, राजेन्द्र मिश्रा ,हेड कांस्टेबल दीपेश पटेल, संतोष तिवारी, आरक्षक अजीत मिश्रा , राहुल सिंह, जगदीश मीना, रामानुज शर्मा, प्रशांत परौहा और आरक्षक मोनिका सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Created On :   24 Sept 2020 6:24 PM IST