अलग-अलग 4 सड़क हादसों में सब इंस्पेक्टर समेत 5 की मौत, 3 गंभीर

5 killed including sub inspector in 4 different road accidents, 3 serious
अलग-अलग 4 सड़क हादसों में सब इंस्पेक्टर समेत 5 की मौत, 3 गंभीर
सतना अलग-अलग 4 सड़क हादसों में सब इंस्पेक्टर समेत 5 की मौत, 3 गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 सड़क हादसों में पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गए, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।इलाज के दौरान थमीं सब इंस्पेक्टर की सांसें
पांच दिन पहले सड़क हादसे में घायल सब इंस्पेक्टर एलके तिवारी (60) की इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मैहर-देहात थाने में पदस्थ एसआई श्री तिवारी 25 फरवरी की रात को बाइक लेकर निकले और तकरीबन साढ़े 12 बजे मैहर थाना क्षेत्र में बेरमा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से घायल हो गए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां 1 मार्च की रात को उनकी सांसें थम गईं। हादसे में चोट लगने से अचेत हुए एसआई को दोबारा होश ही नहीं आया, जिससे यह पता नहीं लगा कि वे किस काम से और कहां जा रहे थे, उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी।
पुलिस स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि —-
बुधवार की सुबह जबलपुर में पोस्टमार्टम के बाद श्री तिवारी का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से गृहग्राम गौरी-बगहाई थाना शाहपुर, जिला रीवा, के लिए रवाना कर दिया गया, जिसके देहात थाने पहुंचने पर टीआई पीसी कोल समेत स्टाफ ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सहायक उपनिरीक्षक रामशरण वर्मा और आरक्षक विकास चतुर्वेदी को वाहन के साथ रवाना किया गया, जिन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री तिवारी के परिवार में पत्नी, 1 बेटा और 2 बेटियां हैं जो रीवा में रहते हैं। पुलिस लाइन से भी 1-4 की गार्ड भेजी गई, तो नियमानुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार पुल से नीचे गिरा
उचेहरा थाना अंतर्गत बड़ी पुल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से नदी में गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अरूण पुत्र जगदीश गंधर्व 28 वर्ष, निवासी बरहटा-भटनवारा, बुधवार दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजी- 4194 पर सवार होकर गांव से मैहर जा रहा था। इसी दौरान उचेहरा में बरूआ नदी पर बने नए पुल के ऊपर पहुंचा, जहां गड्ढे में टायर पडऩे से बाइक अनियंत्रित हो गई और तभी किसी वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक उछलकर पुल से लगभग 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने फौरन ही डॉयल 100 पर सूचना देकर पुलिस की मदद से घायल को नदी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने सतना रेफर किया, तो परिजन बिरला हॉस्पिटल ले गए, मगर यहां भर्ती करने के कुछ देर बाद ही अरूण ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि मृतक मैहर के विवेकनगर में रहकर ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी कर रहा था। मंगलवार को महाशिवरात्रि पर घर में भंडारे के लिए छुट्टी लेकर आया था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी अंजली और 8 माह का बेटा भी है।
तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक को टक्कर
उचेहरा थाना क्षेत्र में ही बुधवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 3 बजे मैहर की तरफ से आए अज्ञात चार पहिया वाहन नौगवां फाटक के पास बाइक सवार को सामने से टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में बाइक चालक हनी अग्रवाल पुत्र संजय उर्फ मुज्जू अग्रवाल 19 वर्ष, निवासी उचेहरा, की मौत हो गई। मृतक सतना से घर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस की समझाइश पर जल्दी ही कार्रवाई के लिए मान गए, तब मृतक के शव को मौके से उठाकर मरचुरी भेजा गया। वहीं अज्ञात वाहन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मृतक पढ़ाई के साथ ही पिता की किराना दुकान चलाने में मदद करता था।

हत्था बाबा के पास 2 बाइकों की भिड़ंत
उचेहरा थाना अंतर्गत हत्था बाबा के पास 2 मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में 2 युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे कैलाश पुत्र मंगलदीन चौधरी 25 वर्ष, निवासी बिहटा अपनी मौसी के बेटे शुभम पुत्र संतोष वर्मा 20 वर्ष, निवासी कुसियरा थाना सिविल लाइन, सफेद अपाचि बाइक पर सवार होकर बिहटा से उचेहरा आ रहे थे। इसी दौरान हत्था बाबा के पास हीरो डीलक्स बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें अजय कुशवाहा पुत्र श्यामलाल 25 वर्ष, जनक पुत्र रजनीश कुशवाहा 19 वर्ष, निवासी बड़े गांव, थाना देवेन्द्र नगर, जिला पन्ना एवं रोहित कुशवाहा पुत्र सौखीलाल 19 वर्ष, निवासी पिपराकला थाना मैहर, सवार थे, सभी को गंभीर चोट आने पर उचेहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर 4 घायलों को एफआरवी व एम्बुलेंस के जरिए सतना रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले शुभम वर्मा की सांसें भी थम गईं।

Created On :   3 March 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story