सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियों को असली बताकर बेचने वाले 5 गिरफ्तार

5 arrested for selling fake watches as real through social media
सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियों को असली बताकर बेचने वाले 5 गिरफ्तार
फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया के जरिए नकली घड़ियों को असली बताकर बेचने वाले 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकली घड़ियों को असली बताकर सोशल मीडिया के जरिए उसे बेहद कम कीमत पर बेंच कर लोगों को चूना लगाने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की नकली घड़ियां बरामद कीं हैं। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने नकली घड़ियां बेंचने के लिए मुंबई के मनीष मार्केट और अल सबा मार्केट में दुकानें भी खोल रखी थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की छह टीमों में दुकानों पर छापेमारी की और डीजल, अरमानी, जीशॉक, फॉसिल जैसे कई ब्रांड की 2082 नकली घड़ियां बरामद कीं। बरामद नकली घड़ियों की कीमत 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 500 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ज्यादातर घड़ियां सोशल मीडिया के जरिए बेंचते थे। घड़ियों के असली होने का दावा किया जाता था। इसकी कीमत कम रखी जाती थी। इसलिए बड़ी संख्या में लोग लालच में फंस जाते थे। नकली घड़ियां कहां बनाई की जातीं हैं पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

 

Created On :   16 Jun 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story