44 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये ,29 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

44 more patients samples came corona positive, 29 patients were discharged
44 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये ,29 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बालाघाट 44 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये ,29 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

   डिजिटल डेस्क बालाघाट  जनवरी 2022 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 44 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 29 मरीजों के ठीक हो जाने पर आज 20 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 153 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 153 हो गई है। जिले में 20 जनवरी 2022 तक कुल 9407 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 9184 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 20 जनवरी 2022 तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। बालाघाट जिले में 20 जनवरी 2022 तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 65 हजार 207 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं। 20 जनवरी 2022 को कोरोना टेस्ट के लिए 1390 मरीजों के सैंपल एकत्र किये गये है और 1085 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले के 1306 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है।
जनवरी को कोरोना पाजेटिव आये मरीजों में बालाघाट के अंतर्गत हीरापुर के 05, भरवेली के 05, आंवलाझरी का 01, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-20 का 01, वार्ड नंबर-12 का 01, वार्ड नंबर-21 का 01, वार्ड नंबर-24 का 01, लालबर्रा के अंतर्गत लालबर्रा वार्ड नंबर-01 का 01, ददिया के 02, खामघाट का 01, पंढरापानी का 01, बैहर के अंतर्गत उकवा का 01, आमगांव का 01, जत्ता का 01, मलाजखंड के 02, खैरलांजी तहसील के अंतर्गत खैरलांजी के 03, किन्हीं का 01, किरनापुर के अंतर्गत ग्राम जराही का 01, कांद्रीकला का 01, कोबरा बटालियन के 02, बुढ़ी का 01, रजेगांव के02, निम्देवाड़ा-कुंडा मोहगांव का 01, लांजी का 01, परसवाड़ा तहसील के अंतर्गत टिकरिया के 02, परसवाड़ा के 04, वारासिवनी का 01, वारासिवनी के अंतर्गत रामपायली का 01 मरीज शामिल है। 
कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।
 

Created On :   21 Jan 2022 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story