- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा में 43 मरीजों की मौत, 70...
छिंदवाड़ा में 43 मरीजों की मौत, 70 नए संक्रमित मिले
सरकारी रिकार्ड में सिर्फ एक मौत की पुष्टि, परतला मोक्षधाम में 31 परतला, देवर्धा में 11 और कब्रिस्तान में एक की प्रोटोकाल से अंत्येष्टि
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रशासन की सख्ती और लोगों के तमाम एहतियात के बाद भी कोरोना काबू में नहीं आ पा रहा है। संक्रमण के साथ ही मौतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। सोमवार को जिले में 43 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। जिसमें 31 की परतला मोक्षधाम, 11 की देवधा मोक्षधाम और एक मृतक की कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंत्येष्टि की गई। हालांकि सरकारी रिकार्ड में सोमवार को सिर्फ एक कोरोना संक्रमित की मौत दशाई गई है। संक्रमण भी थमता नहीं दिख रहा है। सोमवार को जारी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के अनुसार 70 नए संक्रमित मिले हैं। आरटीपीसीआर के अलावा जिले में रेपिड टेस्ट भी किए जा रहे हैं। रेपिड में भी नए संक्रमित सामने आ रहे हैं, हालांकि रेपिड के आंकड़े जारी नहीं हो रहे हैं।
राहत की बात... 82 स्वस्थ हुए, एक्टिव केस भी घटे:
1. कोरोना की भयावह स्थिति के बीच सोमवार को राहत वाली बात यह कि 82 संक्रमित मरीज कोरोना को परास्त करने में सफल हुए हैं। स्वस्थ होने के बाद इन मरीजों को घर भेज दिया गया है।
2. मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने से जिले में एक्टिव केस की संख्या भी घटी है। सोमवार को एक्टिव केस घटकर 505 तक आ गए हैं। एक्टिव केस शनिवार को 573 और रविवार को 519 थे।
मृतकों में छिंदवाड़ा शहर के 19 शामिल:
शहर के परासिया रोड निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, फ्रेंड्स कॉलोनी के 65 साल के बुजुर्ग, नोनिया करबल के 55 वर्षीय व्यक्ति, प्रियदर्शिनी कॉलोनी की 66 साल की महिला, बसंत कॉलोनी के 53 वर्षीय व्यक्ति, नया बैल बाजार पीजी कॉलेज रोड के 67 वर्षीय वृद्ध, रघुवरश्रीपुरम के 60 वर्षीय वृद्ध, चौकसे कॉलोनी की 60 वर्षीय वृद्धा, अंबेडकर नगर की 75 वर्षीय वृद्धा, कोलाढाना के 65 वर्षीय वृद्ध, संचार कॉलोनी की 72 साल की वृद्धा, बड़वन के 45 वर्षीय व्यक्ति, गुलाबरा के 34 साल के युवा, यादव कॉलोनी की 47 वर्षीय महिला, महुआटोला के 37 साल का युवक, सुकलूढाना की 35 साल की महिला, बैंक कॉलोनी के 82 वर्षीय वृद्ध, शिक्षक कॉलोनी की 65 वर्षीय वृद्धा, गांधीगंज की 48 साल की महिला की अंत्येष्टि कोरोना प्रोटोकाल में हुई। वहीं तामिया बिजोरी के 59 वर्षीय व्यक्ति, इकलहरा के 72 वर्षीय बुजुर्ग, बिछुआ के 52 साल के व्यक्ति, ढोकलीकला के 52 वर्षीय व्यक्ति, चौरई की 67 वर्षीय महिला, सिवनी के 38 साल का युवक, दमुआ के 72 वर्षीय बुजुर्ग, भोरतलाई के 44 वर्षीय व्यक्ति, उमरेठ रिधौरा के 39 साल के युवक का अंतिम संस्कार भी परतला मोक्षधाम में हुआ।
Created On :   19 April 2021 10:05 PM IST