माँ का इलाज कराने की बात कहकर गिरवी रखे नकली गहने और एठ लिए 4.25 लाख रुपये, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

माँ का इलाज कराने की बात कहकर गिरवी रखे नकली गहने और एठ लिए  4.25 लाख रुपये, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
माँ का इलाज कराने की बात कहकर गिरवी रखे नकली गहने और एठ लिए 4.25 लाख रुपये, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली सोने के जेवर गिरवी रखकर 4.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रकाश चेलानी ने अपनी माँ का इलाज कराने के नाम से एक दवा दुकानदार के पास 100 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखकर रुपए एठ लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इस संबंध में माढोताल पुलिस ने बताया कि  27 फरवरी की रात लगभग 11:30 बजे गोविन्दनारायण दीक्षित उम्र 41 वर्ष निवासी साकेत नगर उखरी रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी प्रोफेसर कॉलोनी मोड पाटन रोड करमेता में मेडिकल की दुकान है। मेडिकल दुकान पर लगभग 9 से 10 माह से प्रकाश चेलानी दवाईयां लेने आता है, जिस कारण उसकी प्रकाश चेलानी से जान पहचान हो गयी थी। 28 जनवरी 21 को प्रकाश चेलानी ने यह कहते हुए कि मुझे माँ का इलाज कराने के लिए पैसों की जरुरत है। आरोपी 4 लाख 25 हजार रुपये ले गया और बदले में उसे लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर जिसमें 4 अंगूठी, 2 चूड़ी, 3 चैन जमानत के रूप में दे गया था। इसके  साथ महालक्ष्मी ज्वेलर्स का बिल एवं एक बिल गीतांजली ज्वेलर्स का दिया था। उसे जमानत के रूप में रखे सोने के जेवर के नकली होने का शक होने पर उसने उक्त जेवर की जांच एक ज्वेलर्स से दिनंाक 27-2-21 को कराई तो उक्त जेवर नकली होना ज्ञात हुआ। उसने प्रकाश चेलानी से कहा कि तुमने उसके यहां जो जमानत के रूप में सोना रखा था वह नकली है तो प्रकाश चेलानी ने स्वीकार किया कि मैने तुम्हारे यहां नकली सोना रखकर रुपये लिया हूँ। रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी की सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी प्रकाश चेलानी  के कौशल्याधाम स्थित  घर पर दबिश दी गयी, जो घर पर मिला, प्रकाश चेलानी उम्र 44 वर्ष निवासी कौशल्याधाम थाना माढोताल को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।
 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा , उप निरीक्षक एम.एल. चैधरी, आरक्षक दिनेश, शशि प्रकाश, प्रेम नारायण की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   28 Feb 2021 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story