देवी गाँव में 400 लोग फीवर से तप रहे, 10 कोरोना पॉजिटिव, गाँव में पसरा सन्नाटा

400 people are burning with fever in Devi village, 10 Corona positive, silence in the village
देवी गाँव में 400 लोग फीवर से तप रहे, 10 कोरोना पॉजिटिव, गाँव में पसरा सन्नाटा
देवी गाँव में 400 लोग फीवर से तप रहे, 10 कोरोना पॉजिटिव, गाँव में पसरा सन्नाटा



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। सौंसर का गांव देवी कोरोना के हॉट-स्पॉट बना हुआ है। तीन हजार की आबादी वाले गांव में लगभग हर घर में वायरल फीवर के पीडि़त बताए जा रहे है। अब तक 60 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से 10 पॉजिटिव निकले है। ग्रामीणों का दावा है कि करीब 400 की संख्या में लोग बुखार से पीडि़त है। संक्रमण के भय से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास कई गांव के केन्द्र देवी के व्यापारियों ने स्वप्रेरणा से अपनी दुकानें बंद कर दी है। गांव में दो विवाह समारोह के बाद से हालात बिगडऩे की बातें सामने आ रही है। जिसमें एक समारोह महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है।  
नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर रामाकोना से पश्चिम दिशा में 6 किमी दूर देवी गांव में बीमारी के डर से ग्रामीण सेंपल देने से भी घबरा रहे हैं। कोरोना संक्रमित दो मरीज जिला अस्पताल में हैं, जबकि शेष 8 होम आइसोलेट हैं। इसमें धोंडीपुरा मोहल्ले से एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। वार्ड 4, 5 और 18, 19, 20 में बीमारों की संख्या अधिक है। कोरोना संक्रमित भी इन्हीं वार्डों से निकले हैं।
देवी तक ऐसे पहुंचा कोरोना-
-गांव से 7 फरवरी को बालाघाट गई एक बारात लौटने के बाद बारातियों में से कुछ लोग बीमार हुए तो इसे वायरल फीवर माना गया, जांच के बाद दो की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई।
-इसके बाद 16 फरवरी को पड़ोसी गांव से देवी में आई बारात में 80 फीसदी लोग महाराष्ट्र के निवासी थे। इस विवाह समारोह के बाद गांव में तेजी से संक्रमण फैलता गया।
-ग्राम के 90 फीसदी दुकानदारों का व्यवसायिक संपर्क नागपुर से है। देवी के अलावा सौंसर क्षेत्र का पूरा व्यापार नागपुर पर निर्भर है। व्यापारियों का आना-जाना लगा रहता है।
जांच के बाद पता चला-
गांव में बीते एक माह से वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ रहा था, पंचायत व स्वास्थ्य विभाग एक एक माह बाद जागा। 8 मार्च को ग्राम में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 सेंपल लिए इसमें 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो ग्राम में भय का वातावरण बन गया। तब धोंडीपुरा के एक परिवार के 7 सदस्यों ने स्वयं सौंसर के सिविल अस्पताल पहुंच कर सेंपल दिया तो दो दिन बाद आई रिपोर्ट में परिवार में पति, पत्नी व बेटी समेत तीन सदस्य पॉजिटिव निकले।
विभाग और ग्रामीणों के दावे अलग-अलग-
- विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक लिए सेंपल में 10 पॉजिटिव है। ग्राम में वायरल फीवर का प्रकोप अधिक है और बीमारों की संख्या 50 के आसपास है। इधर ग्रामीणों का दावा है कि ग्राम में हर परिवार के दो से तीन सदस्य बीमार हंै, इनकी संख्या 400 से अधिक हो सकती है, पूरे गांव के लोगों का सेंपल लिया जाता है तो संक्रमितों की संख्या अधिक निकलेगी।
नपा से बुलाए सफाईकर्मी-
पंचायत ने शनिवार से ग्राम को सेनेटाइज करना शुरु किया है, 20 वार्डों के लिए एक स्प्रे पंप है। ग्रामीणों की शिकायत है कि सेनेटाइज ठीक से नहीं किया जा रहा हैं। पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम का एक मात्र सफाईकर्मी भी बीमार है। सौंसर नगर पालिका से सफाईकर्मी बुलाए हैं।
इनका कहना है...
- पंचायत का सफाईकर्मी बीमार है, सौंसर नपा से कर्मचारी बुलाए गए हैं। बीमारी फैलने व अव्यवस्था को लेकर पंचायत पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हंै। कुछ तत्व कोरोना के नाम पर भय फैला रहे हैं। पंचायत ने बीमार लोगों का सर्वे शुरु किया हैं।
- ज्ञानेश्वर गुघल, पंचायत सचिव
- ग्राम में हर दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही हंै। बीमार लोगों के सेंपल भी लिए जा रहे है। सेंपल देने में ग्रामीण सहयोग नहीं कर रहे हंै। चार दिन से बीमारों की संख्या में कमी आई है। वायरल फीवर के मरीजों को इलाज दिया जा रहा है।  
- डॉ. एनके शास्त्री, बीएमओ, सौंसर

Created On :   14 March 2021 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story