तृणनाशक का चारा खाने से 40 भेड़ों की मौत, एकलासपुर खेत परिसर की घटना

40 sheep die after consuming herbicide fodder
तृणनाशक का चारा खाने से 40 भेड़ों की मौत, एकलासपुर खेत परिसर की घटना
रिसोड़ तृणनाशक का चारा खाने से 40 भेड़ों की मौत, एकलासपुर खेत परिसर की घटना

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. तृणनाशक किए गए खेत में भेड़ें चराए जाने के कारण 40 भेड़ों की मौत होने की घटना रविवार 30 अक्टूबर की शाम को रिसोड़-मेहकर मार्ग पर सरपखेड मोड़ के समीप एकलासपुर खेत परिसर में घटी । इस कारण भेड़पाल का छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है । लेकिन समय रहते चिकित्सकीय अधिकार की टीम द्वारा टीकाकारण किए जाने से 70 भेड़ों की जान बच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा जिले की माेताला तहसील के कुछ भेड़पाल अपनी भेड़ों को लेकर रिसोड तहसील में भटक रहे है । किसान उनकी भेड़ों को अपने खाली खेतों में खाद के उपयोग स्वरुप बिठाते है । बुलढाणा जिले की मोताला तहसील के सहसरमुली निवासी धोंडीराम किसन कर्नल अपने भेड़ों को एकलासपुर परिसर के खाली खेत में चरा रहे थे । इसबीच उनकी भेड़ों ने तृणनाशक का छिड़काव किए गए एक खेत से चारा खा लिया । इस कारण 40 भेड़ों की तड़पकर मौत हो गई, जिससे भेड़पाल का 6 लाख का नुकसान हुआ है । घटना की जानकारी मिलते ही पशुचिकित्सकीय अधिकारी के दल ने मौके पर पहुंचकर अन्य भेड़ों का टीकाकरण किया जिससे 70 भेड़ों की जान बच गई । इस दल में पशुधन विकास अधिकारी डा. निलेश वाघमारे, पशुधन पर्यर्वेक्षक छाया रणविर, स्नेहल देबाजे, अंकुश माहुलकर, पवन राजुरकर, रियाज़ धनकर, गोविंदा टोंचर, सागर पींगले, आश्रु शेंडगे का समावेश था।

Created On :   1 Nov 2022 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story