- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- देवली
- /
- शिविर में 40 रोवर्स ने लिया हिस्सा
शिविर में 40 रोवर्स ने लिया हिस्सा
डिजिटल डेस्क, देवली। एस.एस.एन.जे. कॉलेज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोवर क्रू के द्वारा प्रवेश रोवर स्काउट्स के रूप में नए छात्रों की भर्ती के लिए 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 40 रोवर्स ने हिस्सा लिया था। शिविर के प्रमुख रोवर लीडर कैप्टन प्रा. मोहन गुजरकर के मार्गदर्शन में सह्याद्री पेट्रोल लीडर आसिफ शेख ने झंडा समारोह, हिमालय पेट्रोल लीडर नीलेश थुल ने हाइकिंग एंड जंगल सर्च, अरावली पेट्रोल लीडर ऋषिकेश तुम्बडे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, सतपुड़ा पेट्रोल लीडर योगेश आदमने ने टेंट लगाया, कांचनगंगा पैट्रोल लीडर रंजीत येलोरे ने नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सफलतापूर्वक संभाला, नंदादेवी पेट्रोल लीडर तेजस झाड़े ने प्राथमिक उपचार और एवरेस्ट पेट्रोल लीडर संकेत हिवंज ने पायोनियरिंग विभाग को सफलतापूर्वक संभाला। शिविर में जिला स्काउट संगठन आयुक्त नितेश झाडे, रोवर लीडर प्रा. रवींद्र गुजरकर, रोवर लीडर संतोष तुरक स्काउट दत्ताराज भिश्नुरकर आदि उपस्थित थे। संचालन रोवर भाविक आखुड ने किया । आभार रोवर प्रतीक शिरसागर ने माना।
Created On :   22 Oct 2021 6:33 PM IST