रेत चोरी मामले में 4 को नोटिस शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू - वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश

4 notices in sand theft case: investigation started against teacher - instructions given by collector
 रेत चोरी मामले में 4 को नोटिस शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू - वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश
 रेत चोरी मामले में 4 को नोटिस शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू - वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । कोतमा स्थित केवई नदी में दबंगई और अवैध रेत खनन मामले में खनिज विभाग ने भाजपा नेताओं व शिक्षक को नोटिस जारी किया है। वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर  ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।     दो दिन पहले भाजपा नेताओं द्वारा कोतमा के समीप स्थित केवई नदी के चंगेरी घाट पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर की जा रही दबंगई का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भाजपा नेताओं मनीष गोयनका और दीपेश जैन के साथ ही पैरीचुआ  माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधानाध्यापक दीपक तिवारी रेत खदान के चौकीदार को धमकाने के साथ ही रेत का अवैध कारोबार करने की चुनौती दे रहे हैं। इस संज्ञान लेते हुए प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
इनको जारी हुआ नोटिस 
वायरल वीडियो में दिख रहे भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष गोयनका, युवा मोर्चा के पूर्व कोतमा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन के साथ ही प्रधानाध्यापक दीपक तिवारी को खनिज विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसमें तीन दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा जिले में रेत खदानों का ठेका लेने वाली कंपनी केजी डेवलपर्स को  नोटिस जारी करते हुए चौकीदार व अन्य को बयान के लिए तलब किया गया है।
एसी ट्राइबल कर रहे जांच
वायरल वीडियो में अवैध उत्खनन को लेकर बहसबाजी करने वाले हेड मास्टर दीपक तिवारी द्वारा की जा रही थी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं खनिज विभाग भी नोटिस का जवाब आने के बाद संबंधित लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराने की बात कह रहा है।
इनका कहना है-
 मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के पश्चात प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर

Created On :   6 Aug 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story