बालाघाट में कोराना के 4 नये केस आये सामने - तीन दिन पहले ही लौटे थे रूस से

4 new cases of Korana came out in Balaghat - three days before I returned from Russia
बालाघाट में कोराना के 4 नये केस आये सामने - तीन दिन पहले ही लौटे थे रूस से
बालाघाट में कोराना के 4 नये केस आये सामने - तीन दिन पहले ही लौटे थे रूस से

डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिला मुख्यालय में आज कोरोना के 4 नये केस सामने आये है। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 9 हो गई है। जिनका की गायखुरी स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर में उपचार किया जा रहा है। ये सभी 4 केस कल देर रात एवं आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में पाजिटिव पाये गये है जो कि तीन दिन पूर्व ही अपने अन्य साथियों के साथ रूस देश से जिला मुख्यालय लौटे थे। जिन्हे आते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल क्वारंटाईन करा दिया गया था। इस ग्रुप में 12 लोगों के रशिया से जिले में लौटने की जानकारी है। जो की वापसी के बाद एक नगर के एक नीजि होटल में स्वयं के खर्च पर क्वारंटाईन किये गये थे। 
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 28 जून 2020 को प्राप्त रिपोर्ट में चार और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 से बढ़कर 9 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह चारो नए मरीज रूस से आए हुए हैं और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार तीन नए मरीज बालाघाट के है, जबकि एक मरीज रामपायली का बताया जा रहा हैं। रूस से आने के बाद इन सभी मरीजों को क्वारेंटाइन कर सेंपल लिए गए थे। आज करोनो सेंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजो को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।  इस प्रकार  जिले में अब तक कुल 24 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 15 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं और 9 मरीज उपचार के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती हैं।
 

Created On :   29 Jun 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story