अलग-अलग 4 सड़क हादसों में 4 की मौत, 7 घायल

4 killed, 7 injured in 4 separate road accidents
अलग-अलग 4 सड़क हादसों में 4 की मौत, 7 घायल
ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी  अलग-अलग 4 सड़क हादसों में 4 की मौत, 7 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 घंटों के दौरान 4 सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई और 7 लोग घायल हो गए, जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी 
उचेहरा पुलिस ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के भेडरा-नईबस्ती निवासी राहुल पुत्र सूर्यपाल जायसवाल 23 वर्ष, और रामधनी जायसवाल पुत्र कल्लू प्रसाद 34 वर्ष, निवासी अमिरती थाना धारकुंडी, अपने रिश्तेदार विनीत पुत्र सुरेश प्रसाद जायसवाल, निवासी हनुमान नगर नईबस्ती थाना कोलगवां, की बाइक (एमपी 19 एमके- 3072) से देवी दर्शन के लिए मैहर जा रहे थे, तकरीबन ढ़ाई बजे अहिरानटोला इचौल के पास पहुंचते ही ट्रक क्रमांक यूपी 71 टी- 2571 ने पीछे से टक्कर मारते हुए बाइक सवारों को चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक घसीट ले गया। भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रामधनी की सांसें उचेहरा अस्पताल में थमीं। पुलिस ने उनके पास मिले पहचान पत्रों से शिनाख्त कर परिजनों को बुलाया और रविवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराया। बताया गया है कि विनीत के घर पर विराजीं गईं दुर्गा प्रतिमा के दर्शन और पूजा-पाठ के लिए आए थे, जहां अचानक मैहर का कार्यक्रम बन गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए का अपराध दर्ज कर लिया है।
6 लोग गंभीर
उचेहरा थाना अंतर्गत सहस्त्रबाहु ढाबा के पास रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे मैहर की तरफ से आई कार क्रमांक एमपी 20 सीसी- 1288 के चालक ने लापरवाही पूर्वक एक के बाद एक, 2 बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक और उसके साथी मौके पर कार छोड़कर भाग निकले, तो दुर्घटना की सूचना पर वहां पहुंचे थाना प्रभारी डीआर शर्मा और सबइंस्पेक्टर अजय शुक्ल ने घायल फूलचंद यादव 38 वर्ष, निवासी गोरइया-झाली थाना कोठी, उसकी पत्नी आरती 35 वर्ष, पुत्री बेला 16 वर्ष, मां कलावती यादव पति गुठुवा 65 वर्ष, भतीजे प्रेमलाल उर्फ राजन यादव 22 वर्ष और भतीजी गुडिय़ा यादव को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जहां से कलावती एवं आरती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार बाइक क्रमांक एमपी 19 एमपी- 8917 और एमपी 19 एमडब्ल्यू 9934 से देवी दर्शन के लिए मैहर जा रहा था।
मैहर पुलिस ने बताया कि भरौली निवासी रामधनी पुत्र रामलाल साकेत 40 वर्ष, रविवार दोपहर को बाइक से उचेहरा जा रहा था, तभी लगभग साढ़े 12 बजे ओइला आश्रम के पास ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए- 1326 ने सामने से टक्कर मारकर चपेट में ले लिया और 20 मीटर तक घसीट ले गया, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला तो पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मैहर थाना अंतर्गत टमाटर मंडी बेरमा के पास शनिवार शाम को तकरीबन 7 बजे अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 19 एसी- 8631 को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ट्रैक्टर में बैठे गोकरण पटेल पुत्र रामनरेश 25 वर्ष, निवासी हरदासपुर और प्रकाशचंद्र पटेल निवासी नौगवां गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गोकरण को मृत घोषित कर दिया।

Created On :   11 Oct 2021 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story