पुलिस पार्टी पर हमले के 39 आरोपी गिरफ्त से दूर

39 accused of attack on police party far away
पुलिस पार्टी पर हमले के 39 आरोपी गिरफ्त से दूर
सतना पुलिस पार्टी पर हमले के 39 आरोपी गिरफ्त से दूर

  डिजिटल डेस्क सतना। चरवाहे की हत्या कर बकरी लूटने वाले बदमाशों की तलाश के दौरान कुछ संदेहियों को पकडऩे रीवा के लौर थाना अंतर्गत काढ़ी गांव गई रामनगर पुलिस की टीम के साथ मारपीट करने वाले 40 में से 39 आरोपियों का दूसरे दिन भी पता नहीं चला। घटना के बाद पुलिस ने अमजद खान नामक आरोपी को पकड़ लिया था, मगर अन्य हमलावर भाग निकले थे, जो अब तक अपने घरों को नहीं लौटे। उनके धर-पकड़ के लिए रीवा पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, पर सफलता हाथ नहीं लगी। इस बीच लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने रीवा, सतना समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर आधा दर्जन संदेहियों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 
ऐसे हुई थी घटना —-
गौरतलब है कि बीते 18 जनवरी को खोडऱी पहाड़ में लक्ष्मण साकेत की हत्या और उर्मिला सिंह गोंड़ को गंभीर रूप से घायल कर तस्करों ने 3 दर्जन बकरियां लूट ली थी, जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने ऊचवा टोला के पास फार्म हाउस में छापा मारकर कुछ बकरियां बरामद करने के साथ कई संदेहियों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ में पता चला कि लूट में शामिल आरोपी लामू उर्फ रफीक साइन निवासी काढ़ी ने सीतापुर के सरपंच शब्बीर के बेटे लाला, तासुद्दीन और असलम के साथ बकरियों का सौदा किया था। 
ये हुए थे घायल —-
इस सूचना पर रविवार दोपहर को कार्यवाहक थाना प्रभारी एनपी मिश्रा, एएसआई लीलामणि सिंह, प्रधान आरक्षक रामसुरेश यादव, आरक्षक क्रांति मिश्रा, विवेक कुमार के साथ चालक राहुल साकेत काढ़ी पहुंचे और गांव से 3 लोगों को पकड़कर गाड़ी में बैठाने लगे, तभी आधा सैकड़ा लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला बोल दिया। घटना में सभी पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं थीं। हमलावरों ने 3 पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी लूट लिए थे।

Created On :   25 Jan 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story