- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रापर्टी टैक्स नहीं भरने वाले ...
प्रापर्टी टैक्स नहीं भरने वाले बकायादारों से 38 भूखंड जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के संपत्ति कर बकायादारों पर मनपा के करोड़ों रुपए बकाया हैं। बार-बार चेतावनी के बावजूद वे बकाया भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मनपा संपत्ति कर विभाग ने बकायादारों से वसूली भी जारी रखी। रविवार को लक्ष्मीनगर जोन के मौजा खामला स्थित खसरा क्र.-74, नागभूमि हाउसिंग सोसायटी व दिली जेतवन हाउसिंग सोसायटी के कुल 38 भूखंड धारकों पर भूखंड जब्ती की कार्रवाई की गई। दोनों सोसायटी में कुल 38 भूखंडों पर 35 लाख 44 हजार रुपए का बकाया थे।
कर भुगतान नहीं करने के कारण मनपा कर विभाग ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई लक्ष्मीनगर जोन के सहायक आयुक्त राजू भिवगडे के मार्गदर्शन में सहायक अधीक्षक धनंजय जाधव के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक पाटील, फुटाने, गणोरकर, कापडणे, श्रीखंडे, तांबे, बहादुरे, देशकर, जनबादे, मस्के, धोंगडे आदि टीम में शामिल थे।
मोन्टीना शूज दुकान जब्त
धंतोली जोन अंतर्गत सीताबर्डी मेन रोड पर मोन्टीना राज दुकान पर 2016 से 1.94 लाख रुपए कर बकाया था। डिमांड देने पर उसने सहायक आयुक्त (कर) के पास आपत्ति दर्ज कराई थी। 5 सितंबर 2019 को प्रकरण का निपटारा किया गया। इसके बाद दुकानदार को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन बार-बार कर्मचारियों द्वारा भेंट देने के बावजूद उसने कोई प्रतिसाद नहीं दिया। फलत: रविवार को धंतोली जोन के दस्ते ने सहायक आयुक्त किरण बागडे के मार्गदर्शन में दोपहर 3 बजे दुकान पर कर वसूली के लिए स्थायी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई।
इस दौरान 5 सोफे, 400 नग शूज, एलईडी टीवी, कम्प्यूटर आदि जब्त किए गए। दुकानदार ने 27 फरवरी को 1 लाख 94 हजार 517 रुपए का चेक दिया, किंतु क्लीयर होने के बाद जब्त संपत्ति छोड़ने का आश्वासन दिया गया। कार्रवाई सहायक अधीक्षक विजय थूल, कर निरीक्षक मनोहर राठोड़, सुभाष बैरीसाल, योगेश बोरकर, नितीन राठोड़, कर संग्राहक मनीष शाहू, मोहन कोंगरे, शेषराव गाडगे, देवेंद्र उरकुडकर, प्रवीण गौडिया, सचिन वैद्य, विशाल पौनीकर आदि ने की।
Created On :   24 Feb 2020 1:26 PM IST