जिले में अब तक 38 अवैध हथियार जब्त

38 illegal weapons seized in the district so far
जिले में अब तक 38 अवैध हथियार जब्त
सतना जिले में अब तक 38 अवैध हथियार जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद से लेकर अब तक जिले भर में 38 अवैध हथियार जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। प्रथम चरण का पंचायत निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है, जबकि दो चरण शेष हैं, इसके साथ ही नगरीय निकायों के चुनाव भी आगामी दिनों में होने हैं, जिसको देखते हुए अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जब्त अवैध हथियारों में चार कट्टे, दो पिस्टल, 13 कारतूस, 21 बका, 9 चाकू, 1 कटार और 1 तलवार शामिल हैं।

11 लाख की मदिरा के साथ 49 लाख के वाहन भी जब्त-

पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 1 से 25 जून के बीच जिले भर  में 2655 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत 267 अपराध पंजीबद्ध किए हैं। कार्रवाई के दौरान 267 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पकड़ी गई मदिरा की कीमत 11 लाख 804 रुपए निकाली गई, वहीं तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे 4 मोटर सायकिल, 4 कार और एक ट्रक को भी पकड़ा गया, जिनकी कुल कीमत 48 लाख 85 हजार रुपए थी। 

Created On :   28 Jun 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story