रिछाई में आधा दर्जन फैक्टरियों से पकड़े 37 सिलेंडर

37 cylinders caught in half dozen factories
रिछाई में आधा दर्जन फैक्टरियों से पकड़े 37 सिलेंडर
रिछाई में आधा दर्जन फैक्टरियों से पकड़े 37 सिलेंडर



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडरों की िडमांड बढ़ गई है। कलेक्टर ने आदेश दिये हैं कि जितने भी व्यावसायिक उपयोग के सिलेंडर हैं उन्हें जमा किया जाये, ताकि उनका उपयोग ऑक्सीजन िसलेंडर के रूप में किया जा सके। कई फैक्टरी संचालकों ने इसके बाद भी सिलेंडर जमा नहीं किये। िशकायत के आधार पर सोमवार को रांझी तहसीलदार एसएन चंदेले और अधारताल तहसीलदार राजेश सिंह ने रिछाई पहुँचकर आधा दर्जन से ज्यादा फैक्टरियों की जाँच की और 37 से ज्यादा सिलेंडर जब्त किये। बताया गया है कि टीम ने रिछाई स्थित आरुष टेक्नोक्राफ्ट से 5, जाबालि पेपर से 1, वीडी इंजीनियरिंग से 8, सिंग इलेक्ट्रोलिक से 1, केबको से 15 व प्रकाश मेटल से 7 सिलेंडर जब्त किये। इस दौरान आरआई और पटवारी भी मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को भी टीम जाँच करेगी।
3 टैंकरों से पहुँची 37 टन ऑक्सीजन-
शहर में अब ऑक्सीजन के टैंकर भी हर दिन पहुँच रहे हैं जिससे ऑक्सीजन की कमी को लेकर जो परेशानी हो रही थी वह धीरे-धीरे खत्म हो रही है। एसडीएम अनुराग ितवारी ने बताया कि सोमवार को 3 टैंकरों से 37 टन से ज्यादा ऑक्सीजन पहुँची। इस लिक्विड ऑक्सीजन को तीनों प्लांट में भेजा गया। वहीं 12 टन ऑक्सीजन मेडिकल अस्पताल भी पहुँचाई गई। इसी तरह टीम ने अस्पतालों में जाकर जाँच की है कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है।

Created On :   26 April 2021 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story