ट्रेनों में धूम्रपान कर रहें 37 को पकड़ा

37 caught smoking in trains
ट्रेनों में धूम्रपान कर रहें 37 को पकड़ा
कार्रवाई ट्रेनों में धूम्रपान कर रहें 37 को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोला। मध्य रेल ने अपने यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर यात्रा प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत एक धूम्रपान करने वाले यात्रियों की खिलाफ व्यापक धूम्रपान-विरोधी सुरक्षा अभियान शुरू किया है। यह धूम्रपान विरोधी सुरक्षा अभियान मध्य रेल अंतर्गत आनेवाले मुंबई, पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर मंडलों में शुरू किया गया है। जिसमें अकोला समेत मंडल के विभिन्न स्थानकों पर कार्रवाई जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला समेत भुसावल मंडल में 37 यात्री धूम्रपान करते पाए गए। इस अभियान में दिनांक 24.2.2022 और 25.2.2022 को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम  – 2003 के तहत पूरे मध्य रेलवे मंडल में 160 व्यक्तियों को पकड़ा है एवं उनसे  29,700/- रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें 37 मामले  अकोला समेत भुसावल के विभिन्न रेलवे स्थानकों से मिले जिनसे भी जुर्माना वसूला गया। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और कोपटा-2003 के तहत दंडनीय है। मध्य रेल अपने यात्रियों से अपील करता है कि वे रेलवे परिसरों और ट्रेनों में धूम्रपान से बचें और अपने साथ-साथ अन्य यात्रियों के लिए भी यात्रा को सुरक्षित बनाएं।

Created On :   1 March 2022 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story