कोविड यूनिट में 32 मरीज भर्ती, चार नए संक्रमित मिले

32 patients admitted in covid unit, four new infected found
कोविड यूनिट में 32 मरीज भर्ती, चार नए संक्रमित मिले
कोविड यूनिट में 32 मरीज भर्ती, चार नए संक्रमित मिले


- इलाज के दौरान एक संदिग्ध की मौत, चार स्वस्थ हुए
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना की दूसरी लहर में फैला संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट जहां अप्रैल माह में एक-एक बेड के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था। उसी यूनिट में गुरुवार को अब सिर्फ 32 एक्टिव केस बचे है। वहीं गुरुवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में चार नए कोरोना संक्रमित मिले है जबकि चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
गुरुवार को इलाज के दौरान बटकाखापा के धनौरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। परतला मोक्षधाम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। कोरोना बुलेटिन के मुताबिक चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चार मरीज स्वस्थ हुए है। सिम्स लैब में अभी 865 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग है। इस कोरोनाकाल में अब तक 6 हजार 318 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। इनमें से 6 हजार 159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।  
यूनिट के आठ वार्ड खाली-
कोरोना मरीजों के लिए कोविड यूनिट में 13 वार्ड बनाए गए थे। गुरुवार को इनमें से 8 वार्डों में एक भी मरीज नहीं थे। वहीं दस बिस्तरों वाले आईसीयू में सिर्फ तीन मरीज भर्ती है। यूनिट के 493 बेड में से 461 बेड खाली है।

Created On :   10 Jun 2021 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story