- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- सेवाग्राम व आसपास की ग्राम पंचायतों...
सेवाग्राम व आसपास की ग्राम पंचायतों के लिए 32 करोड़ की जलापूर्ति योजना मंजूर
डिजिटल डेस्क, वर्धा। शिवसेना संपर्क प्रमुख तथा पूर्व सांसद अनंत गुढे की सिफारिश के कारण सेवाग्राम व परिसर के 5 गांवों के लिए अतिरिक्त जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गयी है। हाल ही में मुंबई में शिवसेना नेता व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री गुलाब पाटील के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सेवाग्राम व आसपास के 5 ग्रामपंचायतों के लिए जल मिशन जलापूर्ति योजना अंतर्गत 32 करोड़ 15 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना की मांग को मंजूरी दी गयी है।
सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्फत हिंगणघाट शहर के विविध विकास कामों के लिए 3.5 करोड़ व जिले के अन्य गांवों में विकास कामों के लिए 2 करोड़ एेसे कुल 5.5 करोड़ की निधि प्राप्त हुई थी। इस के बाद जिले के सेवाग्राम व आसपास के 5 गांवों को 32 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च की जलापूर्ति योजना मंजूर की गयी है।
इस में सेवाग्राम के आसपास के 5 गांवों में बरबड़ी, इंझापुर, भूगांव, सेलू (काटे), चितोडा इन गांवों का समावेश है। गत अनेक वर्षो से इन गांवों में सुचारू तथा पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होती थी। इस कारण इन गांवों में जलापूर्ति योजना मंजूर की जाए, एेसी मांग शिवसेना संपर्क प्रमुख ने जलापूर्ति मंत्री गुलाब पाटील की ओर लगातार की थी। इस मांग को 11 जनवरी को मंजूरी दी गयी है। इस के आदेश निर्गमित करते समय शिवसेना के नेता व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे उपस्थित थे।
सेवाग्राम व आसपास के 5 गांवों के लिए मंजूर 32 करोड़ 15 लाख कीमत की योजना जलमिशन कार्यक्रम अंतर्गत तथा ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत समावेश किया गया है। ऐसा पत्र जलापूर्ति सचिवालय की ओर से प्राप्त हुआ है। जल्द ही इन कामों की तकनीकी पूर्तता की जानेवाली है।
बैठक में जिला प्रमुख अनिल देवतारे व प्रशांत शहागडकर, महिला आघाड़ी जिला संगठक वंदना भुते, निवासी उपजिलाधिकारी अभय अमृतकर, तहसील प्रमुख गणेश ईखार, वर्धा शहर प्रमुख एड्. उज्ज्वल काशीकर, देवली विधानसभा क्षेत्र के उपजिला प्रमुख अजिंक्य तांबेकर, जिला प्रसिद्धि प्रमुख दिलीप भुजाड़े, अल्पसंख्यक सेल के जिला प्रमुख आसिफ शेख, पिछड़ावर्गीय सेना के उपजिला प्रमुख मनोहर नाईक, देवली के तहसील प्रमुख घनश्याम वडतकर, सुनील डोंगरे, प्रदीप मस्के, प्रवीण वरमकर, मनीष भुजाडे, छोटू यादव, अण्णा तिवारी, वासुदेव बोन्द्रे, रमेश सावरकर, पप्पू मुडे उपस्थित थे।
Created On :   14 Jan 2022 7:15 PM IST