- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए 31 जुलाई आखिरी दिन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। खरीफ सीजन में राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए 31 जुलाई आखिरी दिन होगा। प्रदेश कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने किसानों से बीमा कराने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों से फसल बीमा के लिए बैंक और आपले सरकार सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान 31 जुलाई तक आवेदन नहीं करेंगे उन्हें बाद में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। राज्य के कृषि विभाग के सचिव एकनाथ डवले ने किसानों से पास के बैंकों अथवा आपले सरकार केंद्र में जाकर बीमा की किश्त और आवश्यक कागजात के साथ बीमा का आवेदन जमा कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसान फसल बीमा योजना में शामिल होने के लिए नजदीकी विभागीय कृषि सह निदेशक, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, उपविभागीय कृषि अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   29 July 2020 8:50 PM IST