- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 304 हितग्राहियों ने नहीं बनाए मकान,...
304 हितग्राहियों ने नहीं बनाए मकान, वापस करना होगा पैसा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन से पैसा लेने के बाद भी मकान निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरु हो गई है। निगम अधिकारियों ने बुधवार को वार्ड स्तर पर चार सदस्यीय टीम का गठन करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ये टीम वार्ड स्तर पर ऐसे हितग्राहियों का डेटा तैयार करेगी। जो काम शुरु करने में लगातार आनाकानी कर रहे हैं। फिलहाल निगम के रिकॉर्ड में 304 हितग्राहियों के नाम शामिल है। जिन्हें पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के ढाई लाख रुपए तक की राशि नगर निगम हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए प्रदान करता है। सातवी डीपीआर में एक लाख रुपए की प्रथम किश्त नगर निगम ने हितग्राहियों के खाते में डाली थी। नियमों के मुताबिक 30 दिनों के भीतर हितग्राहियों को मकान निर्माण करना था, लेकिन हितग्राहियों ने न तो मकान निर्माण किया और न ही राशि शासन को वापस की। अब निगम द्वारा बुधवार को सब इंजीनियर, वार्ड मोहर्रिर, वार्ड सुपरवाइजर और जियो टेगिंग की चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो वार्ड स्तर पर सर्वे करते हुए पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा। 304 में ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करेगा जो काम शुरु नहीं कर रहे हैं। इन हितग्राहियों को या तो राशि वापस करनी होगी या फिर काम शुरु करना होगा।
Created On :   1 Sept 2022 5:56 PM IST