एक साल में कैंसर के 301 नए मरीज मिले, 42 मुंह के कैंसर से पीडि़त

301 new cancer patients found in one year, 42 suffering from oral cancer
एक साल में कैंसर के 301 नए मरीज मिले, 42 मुंह के कैंसर से पीडि़त
छिंदवाड़ा एक साल में कैंसर के 301 नए मरीज मिले, 42 मुंह के कैंसर से पीडि़त

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।जिले में हर साल कैंसर के मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। अप्रैल २०२१ से जनवरी २०२२ तक जिले में ३०१ नए कैंसर मरीज मिले है। इनमें तम्बाकू का सेवन करने वाले ४२ मरीज मुंह के कैंसर से पीडि़त है। वहीं ३६ महिलाएं स्तन कैंसर से जूझ रही है। जिला अस्पताल की एनसीडी क्लीनिक में इस साल १ हजार ४९० मरीजों की जांच की गई। जांच के बाद कैंसर के ३०१ मरीजों को चिन्हित किया गया हैं।
जिला अस्पताल में साल २०१४ से जनवरी २०२२ तक २२ हजार ७१३ मरीजों की जांच और ५ हजार ४३ कैंसर पेशेंट को इलाज दिया जा चुका है। साल २०२०-२१ में १९५ कैंसर मरीज चिन्हित किए गए थे। कैंसर रोग विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर का इलाज संभव है। इसके लिए समय पर मरीज को चिन्हित कर इलाज दिया जाना जरुरी है।
कैंसर पीडि़तों में महिलाएं अधिक-
विगत वर्ष जिले में ३०१ कैंसर मरीज मिले है। इनमें से ३६ महिलाएं स्तन कैंसर से पीडि़त है। यही नहीं १७ महिलाएं बच्चादानी और मुंह के कैंसर से जूझ रही है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में लंग्स कैंसर के मरीजों का भी ग्राफ बढ़ा है।  
इस तरह के लक्षण मिलने पर जांच कराए-
मेडिकल कॉलेज के कैंसर विशेषज्ञ डॉ तपेश पौनीकर के मुताबिक इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर कैंसर जांच अवश्य कराए...
-  ३ सप्ताह से ज्यादा समय तक मुंह में छाला हो तो जांच कराएं।
- स्तन में गांठ हो तो जांच कराएं।  
- अत्यधिक माहवारी और लंबे समय तक स्त्राव होना।  
- खाना निगलने में दिक्कत होना।
- लम्बे समय तक बुखार आना।
- ६ माह में ५ किलो से ज्यादा कम वजन होना या लगातार कम होना।  
- अण्डकोष में सूजन होना
- शरीर में कहीं भी गांठ होना
कैंसर पीडि़त मरीजों के आंकड़े...
वर्ष कैंसर
२०१३-१४ १४४
२०१४-१५ २७५
२०१५-१६ ३०७
२०१६-१७ २९८
२०१७-१८ ५१५
२०१८-१९ ६०४
२०१९-२० ४१६
२०२०-२१ १९५
२०२१-२२ ३०१

Created On :   5 Feb 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story