- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पौनिया में राजस्व और पुलिस की...
पौनिया में राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 300 बोरी मैगनीज जब्त
डिजिटल डेस्ककटंगी/तिरोड़ी। खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले में संपदाओं का उचित दोहन नहीं होने से इसका अवैध धंधा तेजी से फलफूल रहा है, जिसमें लिप्त लोग चांदी काटने का काम कर रहे है। तिरोड़ी क्षेत्र का पौनिया, खनिज संपदा के लिए जाना जाता है, जहां से मैंगनीज का अवैध कारोबार करने वाले, उसका दोहन कर रहे है। बार-बार अवैध रूप से डंप किये गये मैगनीज का जब्त होना, इस बात का प्रमाण है कि पौनिया में खनिज संपदा का अवैध दोहन बदस्तूर जारी है और इसमें लिप्त लोग प्रशासन और पुलिस को धोखा देकर किस प्रकार अवैध रूप से मैगनीज का उत्खनन और परिवहन कर चांदी काटने का काम कर रहे है। जानकारों की मानें तो यहां जगह-जगह पर मैगनीज है, काले सोने के कारोबार से जुड़े लोग, कुछ गरीब लोगों को चंद रूपयों का लालच देकर मैगनीज का अवैध उत्खनन कराते है और उसे एकत्रित कर मिलीभगत से उसे उंचे दामों में बेच देते है, लेकिन अब तक इस मामले में उत्खनन करने वाले किसी व्यक्ति को प्रशासन और पुलिस नहीं पकड़ सकी है। पौनिया में कार्यवाही के दौरान जब्त होते मैगनीज के मामले को लेकर अब दबी जुबान से लोग इसमें अवैध मैगनीज का कारोबार करने वालों को प्रशासनिक संरक्षण की बात कर रहे है। बहरहाल ग्रामीणों की सूचना में आज 23 अगस्त को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए लगभग 200 बोरी में भरा मैगनीज और लगभग 100 बोरी खुला पड़ा मैगनीज बरामद किया है। तहसीलदार भगवान दास कुमरे की मानें तो ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है।
जिले की तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पौनिया में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने दबिश देकर करीब 300 बोरी अवैध मैगनीज जप्त किया है। राजस्व और पुलिस ने मुखबिर और ग्रामीणों की सूचना पर पौनिया में दबिश देकर भारी मात्रा में मैगनीज जब्त किया है।
गौरतलब हो कि जिस स्थान पर राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की गर्ह है वह राजस्व की भूमि है। इस भूमि को मॉयल लिमिटेड तिरोड़ी ने लीज पर मांगा है, जिसकी कार्यवाही 2 वर्षो से कलेक्टर कार्यालय में लंबित है, वही पौनिया में लगातार धड़ल्ले से मैगनीज का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। प्रशासन लगातार कार्यवाही भी कर रहा है बावजूद पौनिया में अवैध मैगनीज उत्खनन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। बहरहाल पौनिया में कार्यवाही के दौरान तिरोड़ी तहसीलदार भगवानदास कुमरे एवं तिरोड़ी थाना प्रभारी चैनसिंह उईके मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पौनिया में अवैध खनन को रोकने के लिए अब और भी ठोस कदम उठाए जायेंगे।
गौरतलब हो कि पौनिया में मैग्नीज का अवैध उत्खनन प्रशासन के संरक्षण पर ही चला आ रहा है। सूत्रों की माने तो पौनिया में होने वाले अवैध उत्खनन में प्रशासनिक अधिकारियों का भी एक हिस्सा होता है, जिस कारण कार्यवाही नहीं होती और यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है। हालांकि गाहे, बगाहे प्रशासन कार्यवाही करता भी नजर आता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्रवाई महज खानापूर्ति है। जानकारों का कहना है कि जब तक मॉयल लिमिटेड तिरोड़ी को उक्त जमीन हस्तांतरित नहीं कर जाती, तब तक पौनिया में अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाना नामुमकिन है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि कलेक्टर दीपक आर्य का इस ओर कब ध्यान जाता है और वह कब मॉयल लिमिटेड को जमीन हस्तांतरित करते है।
इनका कहना है
ग्रामीणों और मुखबिर से सूचना मिली थी कि पौनिया में बड़ी मात्रा में मैगनीज का अवैध उत्खनन कर रखा गया है। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस टीम के साथ मिलकर की गई कार्यवाही में यहां से लगभग 200 बोरियों में भरा और लगभग 100 बोरी में भरे जाने लायक खुले में पड़ा मैगनीज बरामद किया गया है। यह मैगनीज किसका है, यह अभी पता नहीं चल सका है। बरामद मैगनीज को विभाग को सौंपा जायेगा। जिसमें कुछ मैगनीज अभी सरपंच और कोटवार के सुपुर्द किया गया है।
भगवानदास कुमरे, तहसीलदार, तिरोड़ी
Created On :   24 Aug 2020 3:10 PM IST