- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- राकांपा के 30 कार्यकर्ताओं ने दिए...
राकांपा के 30 कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे, सभापति पद को लेकर चल रही थी नाराजगी
डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय राकांपा की ओर से करडी ग्रापं सदस्य प्रीति शेंडे को सभापति बनाने की मांग की गई थी। लेकिन यह मांग नामंजूर होने से नाराज होकर 30 कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध मंे तहसील अध्यक्ष सदाशिव ढेंगे के पास यह इस्तीफा भेज दिया है। बताया गया है कि जांभोरा ग्राम को अब तक कभी भी सभापति पद नहीं मिला है। अनुसूचित जाति के सदस्य को भी इससे वंचित रखा गया है। इससे नाराज होकर 5 मई को पूर्व पंस सदस्य कवलु मुंगमोडे, पूर्व सरपंच भूपेंद्र पवनकर, सरपंच वनिता राऊत, पूर्व उपसरपंच रमेश गोबाडे, पूर्व विसेवा संस्था के राजधर शेंडे, सुंदरा मुंगुसमारे, उषा रामटेके, राजू भालाधरे, बालकृष्ण बिसने,अरविंद बन्सोड, बालकृष्ण शेंदरे, राधेश्याम उईके, राजकुमार राऊत, महेंद्र राऊत, रामचंद्र मुंगसमारे, छबिलाल राऊत, सत्यवान राऊत, विश्वनाथ गोबाडे, राजकुमार मुंगुसमारे, विट्ठल चांदेकर, निवृत्ति टेंभुरकर, मनोहर भगत, जयेंद्र टेंभरकर, सुधाकर माटुरकर, भीमराव गोबाडे, जनक भोंडे, प्रवीण माटुरकर, दिलीप मेश्राम, राजकुमार गहाने, कैलाश राऊत आदि ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
Created On :   6 May 2022 7:34 PM IST