पानी भरे गड्ढे में गिरने से 3 वर्षीय बालक की मौत

3-year-old boy dies after falling into water-filled pit
पानी भरे गड्ढे में गिरने से 3 वर्षीय बालक की मौत
दर्दनाक हादसा पानी भरे गड्ढे में गिरने से 3 वर्षीय बालक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर/हिंगना. ईंट भट्ठी पर काम करने वाले रिश्तेदारों के घर आए तीन वर्षीय बालक की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से डूबकर मौत हो गई। मृतक राज सूर्यभान राऊत (3),  तिरोड़ा, गोंदिया निवासी है। वह अपने मामा-मामी व नानी के साथ  वागदरा, गुमगांव, हिंगना इलाके में रहता था। राज के यह रिश्तेदार  हिंगना में रामलालजी गडलिके के ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। घटना के बारे में हिंगना पुलिस को जानकारी दी गई। 

मामा-मामी व नानी के यहां रहने आया था

सूत्रों के अनुसार राज राऊत मूलत: गोंदिया का रहने वाला था। वह अपने मामा-मामी व नानी के पास रहने आया था। राज के यह रिश्तेदार  ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। राज उनके काम पर जाने के बाद खेलने लगा। वह न जाने कब 6-7 फीट पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर राज कहीं दिखाई नहीं देने पर उसके मामा-मामी व नानी खोजबीन में जुट गए। करीब एक घंटे तक उसकी तलाश करते रहे। अंत में राज को उस पानी के गड्ढे में मृत पाया गया। यह देखकर राज के रिश्तेदारों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने ईट भट्ठा मालिक रामलालजी गडलिके के बेटे गोपाल गडलिके को जानकारी दी। गोपाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। हिंगना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। इस मामले में राज की नानी की सूचना पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   24 April 2023 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story