- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हत्या की कोशिश के 3 इनामी आरोपी तीन...
हत्या की कोशिश के 3 इनामी आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। तीन साल पहले शराब दुकान के मैनेजर पर प्राणघातक हमला कर फरार हुए 3 इनामी आरोपियों को मैहर पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, वहीं एक अन्य की तलाश चल रही है। पुलिस ने बताया कि 23 मार्च 2019 को आरोपी प्रदीप यादव पुत्र सरबजीत यादव 37 वर्ष, संदीप उर्फ गुड्डू यादव पुत्र विजय 34 वर्ष, निवासी चंदौली उत्तरप्रदेश, अरविंद पुत्र कैलाश यादव 39 वर्ष, निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश और प्रदीप यादव ने रीवा रोड पर बंशीपुर मोड के पास रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिससे प्रेम सिंह समेत जसवंत सिंह और इंद्रराज गिरि गंभीर रूप से घायल हो गए।
रीवा की शराब दुकान में काम कर रहे थे हमलावर ---
पीडि़तों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 307, 323, 427, 506, 325 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया, मगर सभी हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। उक्त आरोपियों में से प्रदीप, संदीप और अरविंद को रीवा के मनगवां की शराब दुकान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना के समय तीनो आरोपी रामनगर शराब दुकान का संभाल रहे थे। यह विवाद भी व्यवसायिक प्रतिबंधिता के चलते हुआ था।
Created On :   26 May 2022 4:32 PM IST