अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत

3 killed in separate incidents
अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत
सतना अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत पानी में डूबने से 2 और फांसी लगाने से एक युवती की मौत हो गई। परिजन की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। 
खदान में डूबा बालक
कोलगवां थाना क्षेत्र की बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे अन्नू उर्फ अनुराग पिता पूरन वंशकार निवासा सगमनिया अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ सगमनिया स्थित खदान में नहा रहा था। नहाते-नहाते अन्नू और उसका एक दोस्त गहरे पानी में चले गए। साथ में नहा रहे दो अन्य बालकों ने डूब रहे दोनों बालकों को बचाने की कोशिश की। एक को तो बचा लिया, लेकिन अनुराग डूब गया। बालकों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने अनुराग को पानी से बाहर निकाला। बालक की सांसें चल रहीं थीं। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।  पुलिस के मुताबिक खदान में 6 से 7 फीट पानी था। 
फांसी पर झूली युवती
नागौद थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि छींदा गांव निवासी निशा प्रजापति पिता चिंतनिया प्रजापति 18 वर्ष शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे घर के बाहर खेत में बबूल के पेड़ में फांसी के फंदे में लटक गई। निशा जब घर में नहीं मिली तो परिजन ने तलाश शुरू की। घर से कुछ दूरी पर खेत में उसका फंदे से लटका शव मिला। युवती ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, कारण अज्ञात है।  
सेप्टिक टैंक में डूबी बालिका
नागौद थाना अंतर्गत खैरी गांव में 16 वर्षीय बालिका काजल कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा घर के बगल में बने सेप्टिक टैंक में डूब गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कई घंटे तक जब बालिका घर में नहीं दिखी तो घर के सदस्यों ने तलाश शुरू की। इस बीच किसी ने देखा कि काजल का शव सेप्टिक टैंक में तैर रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Created On :   4 Jun 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story