5 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना 5 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 घंटे के अंदर तीन भीषण सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अपराध और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार

मैहर नगर में जेल मोड़ पर हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन पुत्र बाल्मीक साकेत 25 वर्ष और पिंटू पुत्र बब्बू साकेत 32 वर्ष, निवासी सोनवारी, मंगलवार शाम को लगभग 4 बजे गांव से बाजार की तरफ आ रहे थे, इस दौरान जैसे ही जेल मोड़ पर हाइवा क्रमांक एमपी 19जीए 1952 को ओवरटेक किया तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और पलक झपकते ही हाइवा ने अर्जुन को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को मरचुरी भेज दिया तो हाइवा जब्त कर थाने ले गए। बताया गया है कि अर्जुन ने दीपावली पर ही नई मोटर सायकिल खरीदी थी।

बाइपास पर ट्रक ने महिला को रौंदा

कोलगवां थाना अंतर्गत बाईपास रोड में सिजहटा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि केशकली कोल 50 वर्ष, निवासी बांधी-मौहार थाना उचेहरा, अपने पति शारदा प्रसाद और बेटे के साथ रीवा में भर्ती भतीजी को देखकर बाइक से घर लौट रही थी। मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे जब तीनों लोग सिजहटा मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे पिता-पुत्र बाइक समेत बाएं तरफ गिर गए, जबकि केशकली दाहिने तरफ गिरी और पलक झपकते ही ट्रक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया।

आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

दुर्घटना में महिला की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक और ड्राइवर को पकडऩे के साथ मृतिका के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए जाम लगा दिया। लगभग ढाई घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। अंतत: एसडीएम नीरज खरे, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई डीपी सिंह चौहान की समझाइश पर आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया, तब जाकर मृतिका का शव घटना स्थल से उठाकर अस्पताल भेजा गया।  

ट्रैक्टर-टैंकर से भिड़ी बाइक

जैतवारा थाना अंतर्गत महुला और मझगवां के बीच तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-टैंकर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि मेहुती निवासी पुष्पेन्द्र साकेत और शनि चौधरी, मंगलवार रात को लगभग 9 बजे बाइक पर बैठकर जैतवारा से गांव लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही मझगवां और महुला के बीच पहुंचे, तभी सड़क पर खड़े टै्रक्टर-टैंकर में पीछे से भिड़ गए। इस हादसे में बाइक चला रहे पुष्पेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं शनि गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना कर दिया गया। दुर्घटना की वजह बना ट्रैक्टर-टैंकर किसी फोन कम्पनी के द्वारा अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालने के काम में इस्तेमाल किया जा रहा था।
 

Created On :   16 Nov 2022 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story