अलग-अलग 3 सड़क हादसों में 3 की मौत

3 killed in 3 separate road accidents
अलग-अलग 3 सड़क हादसों में 3 की मौत
सतना अलग-अलग 3 सड़क हादसों में 3 की मौत

डिजिटल डेस्क  सतना। जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की जान चली गई, वहीं मां-बेटी सहित 3 घायल हो गए, जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

केस- 1
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि नयागांव थाना अंतर्गत कामतन निवासी  कामता प्रसाद पुत्र गणेश प्रसाद कुशवाहा 28 वर्ष, रीवा में एक इंटरव्यू के लिए अपने दोस्त अजय पुत्र रामप्रताप यादव 28 वर्ष, निवासी भगनपुर, जिला चित्रकूट के साथ बाइक क्रमांक यूपी 96 एफ- 9737 पर सवार होकर सोमवार सुबह तकरीबन 4 बजे रवाना हुआ था। दोनों लोग लगभग साढ़े 5 बजे मझगवां-भट्ठा के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कामता की मौके पर मौत हो गई, वहीं अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। 

केस- 2

कोलगवां पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर गली नम्बर-2 निवासी मंगल सिंह चौहान उर्फ छोटू 40 वर्ष, सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे सोनौरा सब्जी मंडी से स्कूटर क्रमांक एमपी 19 एमपी- 5756 से घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही बायपास से रीवा रोड की तरफ मुड़े तभी पीछे से ईंट लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ठोकर मारते हुए चपेट में ले लिया। इस हादसे में मंगल की मौके पर मौत हो गई, वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर चालक शिवकुमार जायसवाल को पकड़ लिया और रस्सी से बांधने के बाद पुलिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया। 

केस- 3

रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि कृष्णगढ़ निवासी अभिषेक गौतम पुत्र जानकी प्रसाद गौतम 25 वर्ष, अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से झिरिया जा रहे थे। सोमवार दोपहर को तकरीबन डेढ़ बजे जैसे ही लामी-करही बायपास पर पहुंचे, तभी रीवा की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए अभिषेक को कुचल दिया। वहीं उनकी पत्नी और बेटी उछलकर दूर जा गिरीं। हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह खबर मिलने पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, तो मृतक के शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया।

Created On :   22 Feb 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story