चोरी की 3 वारदातों का खुलासा, 5 लाख रुपए के जेवर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

3 incidents of theft revealed, jewelery worth Rs 5 lakh recovered, 2 accused arrested
चोरी की 3 वारदातों का खुलासा, 5 लाख रुपए के जेवर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
सतना चोरी की 3 वारदातों का खुलासा, 5 लाख रुपए के जेवर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोरी की तीन वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपी विक्की उर्फ विकास बसोर उर्फ  अजगर जुर्राट पिता स्वर्गीय लालजी बसोर 27 वर्ष, निवासी बजरहा टोला और करण बंशकार पिता बनारसी बंशकार 30 वर्ष निवासी सिन्धी कैम्प बसोर बस्ती कोलगवां को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मामले में अभी आरोपी दीपक बसोर और नीरज बसोर दोनों निवासी नारायण तालाब बसोर बस्ती अभी फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के 5 लाख रुपए की कीमत के जेवर बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए जेवरात में हार 1 नग, अंगूठी 4, मनचली 1, झुमका दो सेट, चूड़ी एक जोड़ा, लॉकेट एक, चांदी का करधन, पायल, बिछिया के साथ 7 चूडिय़ां और सिक्के शामिल हैं। 
ये है घटनाक्रम 
सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 15-16 अप्रैल की दरमियानी रात अर्जुन नगर दक्षिणी पतेरी निवासी मृगेन्द्र सिंह के यहां चोरी हुई थी। घटनाक्रम के बाद  सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान एक एवेंजर वाइक घटनास्थल के पास कई दफा देखी गई। बाद में पुलिस ने वाहन मालिक अनिल शर्मा से पूछताछ की तो उसने बताया कि विक्की बसोर और उसके साथी रैकी करके चोरी का वारदातों को अंजाम देते थे। तब पुलिस ने अनिश शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। उधर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर फैलाए गए थे। २५ मई को विक्की बसोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि साथियों के साथ पतेरी, संतनगर बगहा और कोलगवां थाना क्षेत्र के मटेहना में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी विक्की अलग-अलग अपराधों में 30 हजार का इनामी भी है। 
ये रहे शामिल
आरोपियों की धर-पकड़ में शामिल पुलिस टीम में सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी के साथ एसआई ओशो गुप्ता, आरएल साकेत, एएसआई संतोष तिवारी, रामायण सिंह, टीकम सिंह, शिवम शुक्ला, प्रशांत परौहा, जगदीश मीणा के साथ साइबर सेल प्रभारी एसआई अजीत सिंह और आरक्षक अजीत मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।


 

Created On :   28 May 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story