सरकारी जमीन पर बने 3 मकान किए गए ध्वस्त

3 houses built on government land were demolished
सरकारी जमीन पर बने 3 मकान किए गए ध्वस्त
सिवनी सरकारी जमीन पर बने 3 मकान किए गए ध्वस्त

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।केवलारी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई। परासपानी गांव में राजस्व विभाग के अमले व पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तीन मकानों को तुड़वा दिया। वहीं 0.20 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर उगाई गई गेहंू की खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया गया। यह भी सामने आया कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ सीएम-पीएम तक लिखित में शिकायत पहुंचाई गई थी। इनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई में भी आवेदन दिए गए थे।
जानकारी के अनुसार परासपानी में घास मद की 3500 वर्गफीट शासकीय भूमि पर बबलू, मिंटू व कपिल ने पक्का मकान बनवा लिया था। इसी तरह अमरसिंह द्वारा रास्ता मद की 600 वर्गफीट जमीन पर कब्जा करने के साथ ही 0.20 हेक्टयर जमीन पर अतिक्रमण कर गेहूं की फसल लगा ली गई थी। यहां एक अन्य अतिक्रमणकारी राधेश्याम द्वारा घास मद की 3000 वर्गफीट सरकारी जमीन पर पक्का मकान बना लिया गया था। शुक्रवार को तहसीलदार केवलारी हरीश लालवानी,नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी, थाना प्रभारी केवलारी विपिन बामनकर, राजस्व निरीक्षक अश्विनी उइके राजस्व, पुलिस व पंचायत के अमले के साथ परासपानी पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण कर बनाए गए मकान तुड़वा दिए।

Created On :   12 March 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story